Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: निर्माणाधीन बिल्डिंग में करंट से कामगार की मौत, शोरूम में रखी मशीन को ऑपरेट करते समय हुआ हादसा

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 09:43 AM (IST)

    कोतवाली सेक्टर-49 के प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि रामायण शाह बिहार के बेतिया जिले के रहने वाले हैं। मंगलवार रात बरौला गांव में निर्माणाधीन कार के शोरूम में रखी मशीन को ऑपरेट करते समय बटन में करंट आने से घायल हो गए। जिनको तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

    Hero Image
    Noida News: निर्माणाधीन बिल्डिंग में करंट से कामगार की मौत

    नोएडा, जागरण संवाददाता। कोतवाली सेक्टर-49 के प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि रामायण शाह बिहार के बेतिया जिले के रहने वाले हैं।

    मंगलवार रात बरौला गांव में निर्माणाधीन कार के शोरूम में रखी मशीन को ऑपरेट करते समय बटन में करंट आने से घायल हो गए।

    जिनको तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    बिजली के खंभों को बदलने की उठाई मांग

    उधर, सेक्टर- 62 में बिजली के खंभो को बदलने की मांग आरडब्ल्यूए सेक्टर- 62 ने की है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष आरके उत्प्रेती ने कहा कि नोएडा का सबसे पुराना बहुमंजिला इमारतों का सेक्टर होने के बावजूद विद्युत निगम की तरफ से पिछले 21 वर्ष में जर्जर खंभों को बदलने का कार्य नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके कारण जर्जर खंभों से लोगों को आए दिन दुर्घटना का डर सता रहा है। उनका कहना है कि मामले में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को पत्र लिखकर समस्या का समाधान करने की मांग की गई है। ताकि लोगों को किसी भी तरह से कोई समस्या न हो।