'मां को गाली कैसे दी...', वॉट्सएप की लड़ाई सड़क तक आई; नोएडा की सोसाइटी में भिड़ीं दो महिलाएं
नोएडा सेक्टर-168 की पारस सीजन सोसाइटी में दो महिलाओं के बीच वॉट्सऐप पर हुई बहस सड़क पर आ गई। एक महिला ने दूसरी महिला के बाल पकड़कर खींच लिए और काफी देर तक नहीं छोड़ा। आसपास की महिलाएं उसे छुड़ाने की कोशिश करती रहीं लेकिन वह नहीं मानी। आखिरकार पुलिस को बुलाना पड़ा। इस दौरान सोसाइटी में जमकर ड्रामा मचता रहा।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नोएडा सेक्टर–168 की पारस सीजन सोसाइटी में दो महिलाएं भिड़ गईं। एक ने दूसरी महिला के बाल नोंच लिए। काफी देर तक उसके बाल पकड़कर खींचती रही। आसपास काफी महिलाएं उसे छुड़ा रही थी, लेकिन महिला मानने को तैयार नहीं थी। वह बार-बार चिल्लाकर पुलिस बुलाने की बात कह रही थी।
जानकारी के मुताबिक, शक्रवार को दोनों की वाट्सएप पर बात हुई थी, वहां कोई बात उस महिला की बुरी लग गई। इसके बाद दोनों लड़ते हुए सोसाइटी की सड़क तक आ गई।
नोएडा के सेक्टर-168 की पारस सीजन सोसाइटी में दो महिलाएं भिड़ीं। जमकर हुआ हंगामा। #Noida #NoidaSociety pic.twitter.com/Xk3Nioy6VS
— Sunit Suman🇮🇳 (@sksuman538) April 12, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।