ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी की लिफ्ट में 10 मिनट तक फंसी रही महिला, सुरक्षा अलार्म बजने पर बची जान
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गैलेक्सी रायल सोसायटी में एक महिला लिफ्ट में 10 मिनट तक फंसी रही। निवासियों ने बिल्डर प्रबंधन पर लिफ्ट के रखरखाव में लापरवाही का ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता ,ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गैलेक्सी रायल सोसायटी में एक महिला शुक्रवार को 10 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही। सोसायटी के लोगों ने बिल्डर प्रबंधन पर लिफ्ट रख रखाव में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई है।
सोसायटी के ए टावर के फ्लैट संख्या 1601 में अनन्या अपने परिवार के साथ रहती हैं। अनन्या ने बताया कि बुधवार दोपहर को ऊपर जाने के लिए लिफ्ट में सवार हुई। अचानक लिफ्ट अटक गई।
वह करीब 10 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही। इस दौरान उन्हें सांस लेने में भी परेशानी हुई। सुरक्षा अलार्म बजने पर मेंटेनेंस प्रबंधन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लिफ्ट का गेट खोलकर बाहर निकाला।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।