Noida Accident: ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा सवार महिला की मौत, 3 लोग घायल
ग्रेटर नोएडा से जेवर जा रही एक ई-रिक्शा को यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। महिला अपने सहकर्मी के साथ किसी काम से जेवर जा रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक को जब्त कर लिया है। चालक फरार है।
संवाद सहयोगी, जेवर। यमुना एक्सप्रेसवे के खुर्जा रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ई रिक्शा का चालक व उसमें सवार एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए कस्बे के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को नोएडा रेफर कर दिया गया।
ग्रेटर नोएडा से जेवर आई थी महिला
औरैया के गांव करवावत निवासी सुरजीत ने बताया कि वह ग्रेटर नोएडा के फेज टू स्थित एक कपड़ा की कंपनी में सिलाई का काम करता है और सहकर्मी कानपुर निवासी अल्का के साथ सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में किराये पर रहता है।
पति से विवाद चलते महिला अपने पति के साथ नहीं रहती। रविवार दोपहर महिला सहकर्मी के साथ वह किसी काम से जेवर आए थे। जेवर आते समय अल्का अपने नौ साल के बेटे को भी मकान मालकिन की देखरेख में छोड़कर आई थी।
ई रिक्शा बिजली के खंभा से टकरा गया
यमुना एक्सप्रेसवे पर बस से उतरकर वह खुर्जा अंडरपास से ई रिक्शा से जेवर की ओर जा रहे थे। ई रिक्शा में उनके अलावा पारोही गांव का 18 वर्षीय युवक गौरव भी बैठा था। थोड़ी दूर चलते ही खुर्जा की ओर से आ रहे एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ई रिक्शा अनियंत्रित होकर बिजली के खंभा से टकरा गया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का खंभा भी नीचे से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में आर आर कॉलोनी के गांव नंगला शरीफ खां निवासी ई रिक्शा चालक हसन मोहम्मद, गौरव, सरजीत व अल्का घायल हो गए। आनन फानन में सभी घायलों को जेवर के प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
गौरव, सरजीत व अल्का को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान अल्का की मौत हो गई तथा गौरव को गंभीर अवस्था में कैलाश अस्पताल नोएडा के लिए रेफर कर दिया गया। सरजीत व ई रिक्शा चालक का उपचार जारी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। स्वजन को सूचना दी गई है। स्वजन के पहुंचने पर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस ने घटना स्थल से ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ट्रक का चालक मौका पाकर फरार हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।