Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने तीन सुरक्षा कर्मियों पर चढ़ाई कार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-2 सोसाइटी का मामला

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Tue, 22 Aug 2023 04:32 PM (IST)

    Greater Noida News ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-2 सोसाइटी में एक महिला ने तीन सुरक्षा कर्मियों पर कार चढ़ा दी। हालांकि तीनों को मामूली चोटें आई हैं। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। हालांकि सुरक्षा कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    महिला ने तीन सुरक्षा कर्मियों पर चढ़ाई कार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-2 सोसाइटी का मामला

    ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। बिसरख कोतवाली क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी सोसाइटी की फर्स्ट एवेन्यू में रहने वाली महिला शिक्षिका ने मंगलवार दोपहर डिलीवरी ब्वॉय, सुरक्षागार्ड समेत तीन लोगों पर कार चढ़ा दी। तीनों व्यक्ति घायल हो गए है। गेट पर खड़े अन्य चार सुरक्षागार्ड ने छलांग लगाकर खुद को बचाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दावा किया गया है कि घटना के दौरान महिला शिक्षिका कार चलाना सीख रही थी। हादसे में डिलीवरी ब्वॉय के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। वहीं पुलिस ने कार को जब्त कर सीज कर दिया है। सोसाइटी में रहने वाली महिला शिक्षिका गुंजन सिंह मंगलवार दोपहर अपनी बेटी के साथ बाजार गई थी।

    एंट्री गेट पर बैठे थे सुरक्षाकर्मी

    वापस आते समय वह अपनी होंडा सिटी कार चला रही थी। जैसे ही कार सोसाइटी के प्रवेश गेट की तरफ मुड़ी तभी वहां मौजूद लोगों पर कार चढ़ गई। शिक्षिका कार पर नियंत्रण खो बैठी। हादसे में सुरक्षागार्ड कल्पना शर्मा, डिलीवरी ब्वाय विजय कुमार व मैकेनिक उमेश कुमार घायल हो गए।

    टक्कर मारने के बाद कार बंद हो गई और लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। प्रसारित वीडियो में सुरक्षागार्ड व डिलीवरी ब्वाय दर्द से तड़पते देखे गए है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को पास के एलवाइएफ अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक तीनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

    वीडियो हुआ प्रसारित, अभद्रता का आरोप

    सोसाइटी के गेट पर टक्कर मारने से संबंधित घटना की सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई है। वहां मौजूद लोग घायलों को अस्पताल ले जाने की बात महिला और उनकी बेटी से कह रहे हैं, लेकिन महिला हंसते हुए लोगों से खुद ही इलाज करने की बात कह रही है। महिला की बेटी ने कई बार लोगों को धमकाया और मामले में दखल नहीं करने की भी नसीहत दी।

    प्रसारित वीडियो का संज्ञान लिया गया है। कार को जब्त कर लिया गया है। घायलों की हालत खतरे से बाहर है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। -अनिल राजपूत, बिसरख कोतवाली प्रभारी

    इनपुट- प्रवीण विक्रम सिंह