Greater Noida: बेटी और पति के साथ 8वें फ्लोर पर रहती थी महिला, लिफ्ट से 24वीं मंजिल पर पहुंची और उठाया खौफनाक कदम
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ग्रीन आर्क सोसाइटी में जी टावर के एक फ्लैट से गिरकर महिला की मौत हो गई। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक अब तक की जांच के दौरान पता चला है कि पिछले कई दिनों से महिला मानसिक तनाव में थी। महिला का परिवार कई दिनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सेवियर ग्रीनआर्क सोसाइटी में बुधवार की दोपहर एक महिला ने 24वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह मानसिक तनाव और पारिवारिक परेशानी बताई जा रही है। पुलिस ने महिला के शव का पंचायतनामा भरकर कार्रवाई की है।
ग्रीनआर्क सोसाइटी की आठवीं मंजिल स्थित फ्लैट में पिंकी जायसवाल (34) अपने पति और आठ साल के बच्चे के साथ रहती थी। पति आईटी कंपनी में नौकरी करते हैं और पिंकी गृहणी थीं। मूल रूप से पिंकी और उनके पति बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी हैं। दो दिन पहले ही पिंकी की मां बिहार से यहां आई हैं।
बुधवार की दोपहर पिंकी घरेलू सहायिका को लाने की बात अपनी मां को कहते हुए आठवीं मंजिल स्थित फ्लैट से निकलीं। लिफ्ट से वह 24वीं मंजिल तक गईं। 24वीं मंजिल पर जाकर सीढ़ियों के पास की जगह पर उन्होंने अपनी चप्पल उतारीं और वहां से छलांग लगा दी। पिंकी टावर के प्रवेश द्वार की छत पर गिरीं। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव का पंचायतनामा भरा गया।
छह महीने से मानसिक तनाव मे थीं पिंकी
बिसरख कोतवाली पुलिस को पूछताछ में पिंकी के स्वजनों ने बताया कि वह छह महीने से मानसिक तनाव में थीं। मनोचिकित्सक से उनका इलाज चल रहा था और काउंसिलिंग भी की जा रही थी। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।