Noida Crime: मां ने बेटे के साथ 13वीं मंजिल से लगाई छलांग, दोनों की मौत; पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित ऐस सिटी सोसाइटी में एक महिला ने अपने 11 वर्षीय बच्चे के साथ 13वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान साक्षी चावला और उनके बेटे दक्ष चावला के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दक्ष मानसिक रूप से विक्षिप्त था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बिसरख थाना क्षेत्र की ऐस सिटी सोसाइटी में एक महिला ने अपने 11 साल के बच्चे के साथ 13वीं मंजिल से छलांग लगा दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतकों की पहचान ऐस सिटी सोसाइटी निवासी दर्पण चावला की पत्नी साक्षी चावला (37) और उनके बेटे 11 वर्षीय दक्ष चावला के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में पता चला है कि दक्ष मानसिक रूप से विक्षिप्त था। आशंका है कि मानसिक तनाव के चलते उसने आत्महत्या की। बिसरख थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।