Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YouTuber Gaurav Taneja: कौन हैं यूट्यूबर गौरव तनेजा, जिनकी बर्थडे पार्टी के लिए बुक थे नोएडा मेट्रो के चार कोच

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jul 2022 01:48 PM (IST)

    Who is YouTuber Gaurav Taneja Flying Beast फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा ने जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए नोएडा में मेट्रो के चार कोच बुक कराए थे। हालांकि इससे पहले ही उनको अरेस्ट कर लिया गया। इस दौरान यूट्यूबर के साथ में उनकी पत्नी रितु राठी भी थीं।

    Hero Image
    यूट्यूबर गौरव तनेजा और उनकी पत्नी रितु राठी Photo credit- Instagram

    नोएडा, जागरण डिजिटल डेस्क। मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा (YouTuber Gaurav Taneja) को जमानत मिल गई है। उन्हें शनिवार को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार किया था। सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस ने धारा-144 का उल्लंघन करने और शहर में अव्यवस्था फैलाने के आरोप में गौरव तनेजा के खिलाफ एक्शन लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरव तनेजा भारतीय यूट्यूबर (Indian YouTuber) हैं, जो अपने यूट्यूब चैनल फ्लाइंग बीस्ट के लिए जाने जाते हैं। कानपुर में जन्में गौरव एक कामर्शियल पायलट भी हैं और वर्तमान में दिल्ली में रहते हैं। 2016 में गौरव ने अपना यूट्यूब चैनल फिट मसल टीवी प्रारंभ किया था जो मुख्य रूप से फिटनेस और स्वास्थ्य के बारे में है।

    उनके इस चैनल पर दो मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। दिसंबर 2017 में उन्होंने अपना दैनिक ब्लाग यूट्यूब चैनल फ्लाइंग बीस्ट प्रारंभ किया। इस चैनल पर उनके कई लाख सब्सक्राइबर्स हैं। गौरव की पत्नी का नाम रितु राठी (Ritu Rathi) है। वह टीवी रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नजर आई थीं, जहां से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली। रितु भी पेशे से पायलट हैं।

    बर्थडे पार्टी के लिए चार कोच कराया था बुक

    कोतवाली प्रभारी ने बताया कि यूट्यूबर ने जन्मदिन मनाने के लिए मेट्रो के चार कोच बुक कराए थे। हालांकि इससे पहले ही आरोपित को अरेस्ट कर लिया गया। इस दौरान यूट्यूबर के साथ में उनकी पत्नी भी थीं।

    जानकारी के मुताबिक, बुकिंग के एवज में गौरव तनेजा ने 60 हजार रुपये एनएमआरसी में जमा कराए थे। बुकिंग के समय ही प्रबंधन ने यह स्पष्ट किया था कि हर कोच में सिर्फ 50 लोगों की अनुमति है।

    मेट्रो स्टेशन पर बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए थे फैन्स

    बीते शनिवार को गौरव पत्नी संग नोएडा अपना 36वां जन्मदिन मनाने आए थे। जन्मदिन नोएडा में मनाने की सूचना यूट्यूबर ने अपने इंस्टाग्राम से फालोअर्स को दी थी। शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट में कहा गया था कि गौरव अपना जन्मदिन मनाने सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर आएंगे।

    यूट्यूबर ने अपने चाहने वालों को यहीं पर मिलने के लिए बुलाया था। दोपहर एक बजे के करीब जब गौरव मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे तो वहां सैकड़ों युवक और युवती पहले से मौजूद मिले। यूट्यूबर संग तस्वीर खिंचाने के लिए लोग इंतजार करते रहे।

    गौरव तनेजा ने पुलिस को नहीं दी थी सूचना

    एडीसीपी ने बताया इसके बारे में यूट्यूबर गौरव तनेजा ने पुलिस को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी थी। शहर में धारा 144 लागू है। इसके तहत किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पांच से अधिक लोगों को खड़े होने की अनुमति नहीं है।

    इसके साथ ही आरोपित यूट्यूबर के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन और अव्यवस्था फैलाने का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित यूट्यूबर के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

    घंटों जाम से जूझे लोग

    बिना सूचना सैकड़ों लोगों के जमा होने से मेट्रो स्टेशन के पास दोनों तरफ की सड़क पर रफ्तार थम गई। जाम लगने से सैकड़ों लोगों को परेशानी हुई और लोगों ने इसकी सूचना संबंधित कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर सेक्टर 49 कोतवाली पुलिस ने स्थिति को संभाला और भीड़ को हटाकर यातायात सामान्य कराया।

    comedy show banner
    comedy show banner