Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बाजार बंद साप्ताहिक बंदी की योजना लागू, सप्ताह में एक दिन बंद रहेंगी दुकानें

    By Kundan TiwariEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 01 Jan 2023 11:32 AM (IST)

    Noida Market Closing Day नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बाजार बंद साप्ताहिक बंदी की योजना लागू की गई है। जिला प्रशासन की ओर से साप्ताहिक बंदी का शेड्यूल जारी किया गया है। व्यवस्था एक जनवरी 2023 से लागू होगी।

    Hero Image
    नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बाजार बंद साप्ताहिक बंदी की योजना लागू,

    नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा के प्रमुख बाजारों की साप्ताहिक बंदी की घोषणा कर दी गई है। इस बंदी सप्ताह में एक दिन की होगी। जिसे एक जनवरी 2023 से लागू कर दिया गया है। हालांकि इस बंदी से दुकानों और वाणिज्यिक संस्थानों को छोड़ दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला प्रशासन की ओर से पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह आदेश जिलाधिकारी सुहास एलवाई के आदेश पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा नितिन मदान ने जारी कर दिया है।

    नोएडा के बाजारों में साप्ताहिक बंदी 

    सोमवार : सेक्टर-01, 03, 15, 16, 57, 68, 80, 90 बरौला, निठारी, मोरना, नयाबास, हरौला

    मंगलवार : सेक्टर-02, 04, 09, 10, 11, 12, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 27 (अट्टा बाजार), 37, 41, 50, 58, 62, 63, 69, 81, 89 बिशनपुरा, अगाहपुर, फेस-2, होजरी कांप्लेक्स, झुंडपुरा, छलेरा, चौड़ा, रघुनाथपुर एवं नगरीय सीमा में वे क्षेत्र जो अधिसूचित है।

    बुधवार : सेक्टर-05, 07, 28, 29, 59, 67, 83, 110 व भंगेल

    बृहस्पतिवार : सेक्टर-06, 60, 66, 84 व ममूरा

    शुक्रवार : सेक्टर-08, 51, 53, 61, 65, 85 गिझौड़ व होशियारपुर

    शनिवार : छिजारसी

    ग्रेटर नोएडा के बाजारों में साप्ताहिक बंदी 

    सोमवार : जेवर, सेक्टर-अल्फा, बीटा, गामा , डेल्टा, जगत फार्म व कासना टावर व ग्रेटर नोएडा

    बृहस्पतिवार : श्यामनगर मंडी व दनकौर

    मंगलवार : कुलेसरा, हबीबपुर, हल्दौनी, रबूपुरा, सूरजपुर मार्केट

    -बुधवार : दादरी व बिलासपुर

    -शनिवार : जहागीरपुर