Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Best Parks: नोएडा के इन पार्कों में करें वीकेंड पर मस्ती, ये जगहें हैं बहुत ही सस्ती

    By Umesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 14 Aug 2022 11:19 AM (IST)

    अगर आप एडवेंचर की तलाश में हैं तो आपके लिए नोएडा से अच्छी जगह हो ही नहीं सकती। आज हम आपको नोएडा में मौजूद कुछ ऐसी है शानदार जगहों के बारे में जानकारी देंगे। जहां आप परिवार वालों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं।

    Hero Image
    नोएडा में सस्ते और बेस्ट पार्क। (फाइल फोटो)

    नोएडा, जागरण डिजिटल डेस्क। वीकेंड (Weekend Trip) पर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं और ऐसी जगह की तलाश करते हैं जहां कम बजट में खूब मस्ती की जा सके। अगर आप भी वीकेंड पर कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो नोएडा आपके लिए बेहद सस्ता है। दिल्ली और नोएडा में कई ऐसे वीकेंड स्पॉट्स मौजूद हैं, जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ पार्टी का लुत्फ उठा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप एडवेंचर की तलाश में हैं, तो आपके लिए नोएडा से अच्छी जगह हो ही नहीं सकती। आज हम आपको नोएडा में मौजूद कुछ ऐसी है शानदार जगहों के बारे में जानकारी देंगे। जहां आप परिवार वालों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं।

    ग्रेट इंडिया प्लेस थीम पार्क

    यह थीम पार्क सेक्टर 38-ए नोएडा में है। यहां आप न सिर्फ अपने दोस्तों साथ बल्कि परिवार के साथ भी जा सकते हैं। इस जगह आप कई मजेदार चीजें कर सकते हैं। वाटर राइड्स का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा। यहां किसी दिन भी जाया जा सकता है, लेकिन वीकेंड पर जाना बेहतर होगा।

    पता- प्लॉट नंबर ए-2, सेक्टर 38-ए, नोएडा

    ओह मैक्स ड्रिम गर्ल थीम पार्क

    ओह मैक्स ड्रिम गर्ल थीम पार्क नोएडा की बेस्ट जगहों में शामिल है। यह बहुत ही सस्ता है। यहां आप कई तरह की राइड्स में बैठने का लुफ्त उठा सकते हैं। दोस्तों के साथ यहां कभी आया जा सकता है।

    पता- ओमेक्स कनॉट प्लेस मॉल, ब्लॉक एच, बीटा II, ग्रेटर नोएडा

    वेदा एडवेंचर्स थीम पार्क

    खुले मैदान में आपको घूमना है तो वेदा एडवेंचर्स थीम पार्क बेस्ट जगह है। अगर आप दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां सुबह में घूमना सबसे बेस्ट है। प्रवेश करने के लिए टिकट लेना होगा। पार्क के अंदर खाने पीने की चीजें आपको मिल जाएंगी।

    पता- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, शफीपुर रोड गांव शफीपुर, सेक्टर 148, ग्रेटर नोएडा