Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा की सोसायटी का बुरा हाल, कहीं दो तो कहीं तीन घंटे नहीं आया पानी; छुट्टी में नहीं धुल पाए कपड़े

    Updated: Mon, 26 May 2025 09:46 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रींस वन सोसायटी में रविवार को बिजली की खराबी के कारण दो घंटे पानी की आपूर्ति बाधित रही जिससे निवासियों को परेशानी हुई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा वेस्ट पंचशील ग्रींस वन सोसायटी का मामला

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट पंचशील ग्रींस वन सोसायटी में रविवार को दो घंटे पानी नहीं आया। छुट्टी के दिन लोग कपड़े नहीं धो पाए। घर की साफ सफाई करने से भी वंचित रह गए।

    जानकारी करने पर बिजली फाल्ट होने से दिक्कत आने का पता चला। इसको लेकर नाराजगी जताई और विरोध किया तो प्राधिकरण अधिकारियों से शिकायत करने पर समस्या का समाधान हुआ। उधर, अरिहंत आर्डेन सोसाइटी में भी पानी की दिक्कत रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत पर क्या बोला बिल्डर प्रबंधन?

    पंचशील ग्रीन वन सोसाइटी के मयंक प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर करीब दो बजे पानी का टैप चलाया तो पानी आ रहा था। उन्होंने इसकी शिकायत बिल्डर प्रबंधन से की तो पता चला कि लाइन में दिक्कत आने के कारण प्राधिकरण की ओर से सप्लाई बाधित है।

    इसी तरह अन्य निवासियों ने भी शिकायत करते हुए विरोध जताया। प्राधिकरण के अधिकारियों ने शिकायत का संज्ञान लिया। करीब दो घंटे बाद जलापूर्ति को दुरुस्त कराया। इसके बाद ही सोसाइटी में पानी की सप्लाई शुरू हुई।

    अरिहंत आर्डेन सोसाइटी में भी हुई समस्या

    उधर, अरिहंत आर्डेन सोसाइटी में भी सुबह करीब आठ बजे पानी आना बंद हो गया। अंडरग्राउंड वाटर टैंक में जमा पानी नीचे चला गया। लोगों ने प्राधिकरण अधिकारियों से शिकायत की। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि बिजली फाल्ट होने से पेयजल आपूर्ति करना प्रभावित हुआ। फाल्ट ठीक कराकर आपूर्ति की गई।