Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में कॉलेज के बाहर तीन कारों से किया खतरनाक स्टंट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

    नोएडा के एक कॉलेज के बाहर तीन कारों से खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कार सवार युवक जान जोखिम में डालकर स्टंट करते दिख रहे हैं। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए वाहनों की जांच शुरू कर दी है और चालकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

    By Ajab Singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 30 Jun 2025 10:02 AM (IST)
    Hero Image
    कॉलेज के बाहर कार से स्टंट करते युवक। फोटो- वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र स्थित जीएल बजाज कॉलेज के समीप तीन कारों का स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कार सवार खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं।

    वीडियो में एक ब्रेजा कार पर राष्ट्रीय पार्टी का झंडा भी लगा है। वायरल वीडियो में ब्रेजा कार चालक अन्य गाड़ियों को तेज रफ्तार से ओवरटेक करता है और फिर अचानक ब्रेक लगाकर सड़क पर चल रहे वाहनों को रोक देता है। वीडियो में ब्रेजा कार में सवार एक युवक खिड़की से बाहर निकलकर हाथ लहराता हुआ दिखाई दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी कार बलेनो है। जिसमें सवार युवक खिड़की से डंडा बाहर निकालकर लहराता हुआ नजर आ रहा है। जबकि तीसरी कार को चालक जिगजैग तरीके से सड़क पर चला रहा है। पुलिस सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेते हुए नंबर प्लेट के आधार पर तीनों वाहनों की जांच कर रही है।

    यातायात पुलिस का कहना है कि संबंधित चालकों के खिलाफ चालान के साथ अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में बैकग्राउंड में तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम भी बज रहा है। आरोपितों ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है।

    इंस्टा पर रील बनाने के लिए तोड़े जा रहे नियम

    सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए युवा वर्ग खासकर छात्र रोजाना कार व बाइक स्टंट कर न केवल यातायात नियमों को तोड़ रहे हैं। बल्कि अन्य लोगों की जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं।

    यातायात पुलिस लगातार स्टंट बाजों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। चालान करने के साथ वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन उसके बाद भी लोग रील बनाने के चक्कर में अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।