Greater Noida News: थूक लगाकर तंदूर में सेंक रहा रोटी, VIDEO हुआ वायरल
Greater Noida Video Viral ग्रेटर नोएडा के एक ढाबे पर थूक लगाकर रोटी सेंकने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वीडियो वायरल करने वाले का कहना है कि रोटी बनाने वाला शख्स रोटी पर थूक रहा है। इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देने लग गए और गिरफ्तारी की मांग करने लगे। लोगों का आरोप है कि मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। तंदूर पर रोटी सेंकते समय एक युवक द्वारा रोटी पर थूकने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको हिरासत में ले लिया है।
शनिवार को एवन चिकन कॉर्नर नामक एक ढाबे में युवक द्वारा रोटी बनाते समय का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। प्रसारित वीडियो रबूपुरा स्थित एक ढाबे का बताया गया, जिसमें एक युवक तंदूर पर रोटी बनाते समय बार-बार उस पर थूक रहा है।
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा स्थित एक ढाबे पर थूक लगाकर रोटी सेंकने का वीडियो वायरल हो रहा है। लोग इस पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।#GreaterNoida #Noida
— Gautam Geetarjun (गीतार्जुन) (@GautamGeetarjun) September 7, 2024
क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...https://t.co/wgxEERC6Kd pic.twitter.com/K3W3v6D3JF
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
वहां खाना खाने आए कुछ लोगों ने वीडियो बना कर पुलिस से शिकायत की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की। इंटरनेट मीडिया पर लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
एक यूजर ने बनाया वीडियो
इसी बीच एक यूजर ने पुलिस कमिश्नर के पास वीडियो भेजते हुए कहा कि यह वीडियो खुद उसने उस समय बनाया, जब वह अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए ढाबे पर गया था। आरोप लगाया कि युवक रोटियां सेंकते समय बार-बार तंदूर में थूक रहा है।
वीडियो हुआ वायरल
यूजर ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पुलिस कमिश्नर से विनती की है। तेजी से प्रसारित होने के बाद यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया, जिसके बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।
इस संबंध में एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने कहा कि आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।