Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Greater Noida News: थूक लगाकर तंदूर में सेंक रहा रोटी, VIDEO हुआ वायरल

    Greater Noida Video Viral ग्रेटर नोएडा के एक ढाबे पर थूक लगाकर रोटी सेंकने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वीडियो वायरल करने वाले का कहना है कि रोटी बनाने वाला शख्स रोटी पर थूक रहा है। इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देने लग गए और गिरफ्तारी की मांग करने लगे। लोगों का आरोप है कि मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है।

    By narendra kumar tomar Edited By: Geetarjun Updated: Sat, 07 Sep 2024 07:43 PM (IST)
    Hero Image
    रोटी पर थूकने का वीडियो हो रहा वायरल।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। तंदूर पर रोटी सेंकते समय एक युवक द्वारा रोटी पर थूकने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको हिरासत में ले लिया है।

    शनिवार को एवन चिकन कॉर्नर नामक एक ढाबे में युवक द्वारा रोटी बनाते समय का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। प्रसारित वीडियो रबूपुरा स्थित एक ढाबे का बताया गया, जिसमें एक युवक तंदूर पर रोटी बनाते समय बार-बार उस पर थूक रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

    वहां खाना खाने आए कुछ लोगों ने वीडियो बना कर पुलिस से शिकायत की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की। इंटरनेट मीडिया पर लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

    एक यूजर ने बनाया वीडियो

    इसी बीच एक यूजर ने पुलिस कमिश्नर के पास वीडियो भेजते हुए कहा कि यह वीडियो खुद उसने उस समय बनाया, जब वह अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए ढाबे पर गया था। आरोप लगाया कि युवक रोटियां सेंकते समय बार-बार तंदूर में थूक रहा है।

    वीडियो हुआ वायरल

    यूजर ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पुलिस कमिश्नर से विनती की है। तेजी से प्रसारित होने के बाद यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया, जिसके बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।

    ये भी पढ़ें- Noida Fake Call Center: 'दुबई-कनाडा में करोगे नौकरी', लड़कियां बेरोजगारों को झांसे में लेकर करतीं ठगी; कॉल सेंटर का भंडफोड़

    इस संबंध में एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने कहा कि आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।