Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली से होकर अयोध्या जाने वाली वंदे भारत का अब इस स्टेशन पर होगा ठहराव, रेलमंत्री ने दी मंजूरी

    Updated: Tue, 20 May 2025 10:32 PM (IST)

    गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा और अन्य प्रतिनिधियों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर क्षेत्र में रेल सुविधाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा की। ...और पढ़ें

    Hero Image
    रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलते सांसद डा. महेश शर्मा, विधायक तेजपाल नागर और अन्य। सौ. कार्यकर्ता

    जागरण संवाददाता, नोएडा। गाैतमबुद्ध नगर और आसपास के जिलों और कस्बों में रेल कनेक्टविटी बेहतर होगी। कई अहम परियोजनाएं संचालित हैं। इस संबंध में गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर, खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह समेत गौतमबुद्ध नगर क्षेत्रवासियों के प्रतिनिधि मंडल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से विकास कार्यों पर चर्चा कर व किए गए कार्यों को लेकर धन्यवाद प्रेषित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्च माह में सासंद और क्षेत्रवासियों के प्रतिनिधि मंडल ने रेल मंत्री को विकास कार्यों के लिए एक पत्र प्रेषित किया। रेल मंत्री ने संज्ञान में लेते हुए दिल्ली से अयोध्या चलने वाली वंदे भारत का ठहराव अब खुर्जा में कर दिया गया है। सरकार की ओर से दो माह के अंदर इस कार्य को पूरा किया गया।

    सांसद ने इसके लिए रेल मंत्री और भारत सरकार का आभार जताया। लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों के रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों की सुविधाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में दादरी स्टेशन पर एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव के साथ पैरा मिलिट्री कोटा सुनिश्चित कराना। आरओबी का उद्घाटन कर एक ओर सीढ़ियां बना दी गईं हैं इससे यात्रियों को असुविधा हो रही है।

    समेत पांच बिंदुओं पर समस्याएं बताईं। वहीं मारीपत और बोडाकी स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज और यात्रियों के बैठने के बने टिन शेड के आकार में विस्तार का सुझाव दिया गय। सिकंदाराबाद और खुर्जा विधानसभा के रेलवे स्टेशनों पर सुविधा और यात्रियों की जरूरत के लिए सुविधानुसार कार्य कराने के सुझाव दिए गए। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुन शीघ्र हल करने के लिए आश्वस्त किया।