मुक्केबाजी को गोद ले सकता है उत्तर प्रदेश, बॉक्सर विजेंद्र सिंह को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश सरकार मुक्केबाजी को बढ़ावा देने के लिए इसे गोद लेगी। ओलिंपियन बॉक्सर विजेंद्र सिंह और यूपी मुक्केबाजी एसोसिएशन के सचिव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। विजेंद्र सिंह आयोजन और जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करने की जिम्मेदारी संभालेंगे। मुख्यमंत्री ने खेल मंत्रालय से इस बारे में बात करके आगे की योजना बनाने को कहा है।
जितेंद्र सिंह, ग्रेटर नोएडा। विकास के नए आयाम लिखने के बाद अब उत्तर प्रदेश खेलों को प्रोत्साहन देने का गढ़ बनेगा। खेलों को बढ़ावा देने व भारतीय मुक्केबाजों को प्रोत्साहन देने के लिए उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी को गोद लेगा।
ओलिंपियन बॉक्सर विजेंद्र सिंह व यूपी मुक्केबाजी एसोसिएशन के सचिव प्रमोद कुमार ने सीएम योगी से मुलाकात की। सीएम को मुक्केबाजी को गोद लेने व आयोजन के साथ जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करने का प्रस्ताव रखा।
सीएम योगी ने क्या कहा?
इस पर सीएम ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए खेल मंत्रालय से चर्चा कर आगे की रूपरेखा तय करने की बात कही। मुक्केबाजी को गोद लेने के बाद मुक्केबाजी के आयोजन से लेकर जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करने व खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उत्तर प्रदेश प्रदान करेगा।
विजेंद्र खिलाड़ियों को तैयार करने की संभालेंगे जिम्मेदारी
दैनिक जागरण से खास बातचीत में ओलिंपियन मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने बताया कि सीएम से मुलाकात में उन्होंने मुक्केबाजी को उत्तर प्रदेश द्वारा गोद लेने का प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही लखनऊ व उत्तर प्रदेश में अन्य स्टेडियम में प्रोफेशनल लीग के आयोजन का प्रस्ताव रखा गया।
इस पर सीएम ने सकारात्मक रुख दिखाया। उन्होंने बताया कि अगर उनको जिम्मेदारी मिली तो वे जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करने के साथ ही आयोजन की जिम्मेदारी संभालेंगे।
सीएम से उन्होंने कहा कि आपके पास क्वांटिटी तो है बस क्वालिटी मुक्केबाजों को तैयार करने की जरूरत है।क्रिकेट का आयोजन तो लखनऊ में हो रहा है बॉक्सिंग के आयोजन भी होने चाहिए। क्रिकेट तो युवा देख रहे हैं मुक्केबाजी का आयोजन ज्यादा होने से युवा मुक्केबाजी की तरफ आगे आएंगें।
यूपी में होंगे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय आयोजन
उत्तर प्रदेश के गोद लेने के बाद मुक्केबाजी के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय आयोजन उत्तर प्रदेश में होंगे। खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं दी जाएगी। एसी हॉल, हॉस्टल सुविधा, कोच, इक्विपमेंट, फीजियो, ट्रेनर, जिम, रिकवरी सेशन आदि सुविधाएं मिलेंगी।
प्रो कबड्डी की तर्ज पर होगी मुक्केबाजी लीग
यूपी के गोद लेने के बाद यहां प्रो कबड्डी की तर्ज पर लीग का आयोजन होगा। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे।
यूपी में छठीं राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन
यूपी मुक्केबाजी एसोसिएशन के सचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि वर्ष 2023 दिसंबर से अब तक यूपी में यह छठीं मुक्केबाजी चैंपियनशिप हो रही है। इसमें से बरेली में एक व ग्रेटर नोएडा में यह पांचवीं मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है।
ग्रेटर नोएडा में दो बार नेशनल महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप, सब जूनियर बालक बालिका मुक्केबाजी चैंपियनशिप, आरईसी टैलेंट हंट मुक्केबाजी चैंपियनशिप व अब नेशनल यूथ मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है।
ओडिशा द्वारा हाकी को प्रोत्साहन देने के तर्ज पर यूपी मुक्केबाजी को देगा प्रोत्साहन
ओडिशा वर्ष 2018 से राष्ट्रीय हॉकी टीम आधिकारिक प्रायोजक है। ओडिशा ने हाकी इंडिया फेडरेशन की साझेदारी के साथ भुवनेश्वर में कई बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन किया है। इसमें पुरुष वर्ल्ड कप, वर्ल्ड लीग, प्रो लीग, ओलिंपिक क्वालिफायर भी शामिल हैं।
लगातार मिल रहे सहयोग ने भारतीय टीमों के बेहतर प्रदर्शन को सुनिश्चित किया है। पुरुष और महिला हाकी टीमों ने अब तक ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन किया है। इसी की तर्ज पर यूपी भी मुक्केबाजी में जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करने से लेकर आयाेजन की जिम्मेदारी संभालेगा। इससे खिलाड़ियों को सुविधाएं मिलेगी व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुक्केबाज परचम लहराएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।