UPSC Result: प्रीति ने पहले प्रयास में हासिल की 140वीं रैंक, लेकिन खुश नहीं; फिर शुरू करेंगी परीक्षा की तैयारी
UPSC Result ग्रेटर नोएडा की प्रीति चौहान ने यूपीएससी परीक्षा में पहले ही प्रयास में 140वीं रैंक हासिल की। मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली प्रीति ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी ऑनर्स किया है। सेल्फ स्टडी और ऑनलाइन कोचिंग से तैयारी कर उन्होंने यह सफलता हासिल की। उनका लक्ष्य आईएएस बनना है और वे फिर से यूपीएससी परीक्षा के लिए तैयारी करेंगी।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। UPSC Result : नोएडा के सेक्टर 82 स्थित जनता फ्लैट में रहने वाली प्रीति चौहान ने पहले प्रयास में यूपीएससी में 140वीं रैंक हासिल की है। मूलरूप से हरियाणा के सोनीपत जिले के अटेरना गांव की निवासी हैं। नोएडा में ही उनका पालन पोषण हुआ है।
कब से शुरू की थी तैयारी
प्रीति ने बताया कि उन्होंने महर्षि विद्या मंदिर से 10वीं व 12वीं की पढ़ाई की है। दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज से केमिस्ट्री में बीएससी ऑनर्स किया है। बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 2023 से तैयारी शुरू कर दी थी।
क्या करते हैं प्रीति के माता-पिता?
प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी उन्होंने खुद से की थी। मेंस के लिए उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई की। पिता राजेंद्र सिंह प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं। मां मधुबाला गृहिणी हैं। एक छोटा भाई मनीष व एक छोटी बहन अंकिता है।
परिणाम जारी होने के बाद आसपास व परिचित घर पर बधाई देने के लिए पहुंचे। प्रीति ने बताया कि स्वजन काफी खुश हैं। वह जब नौवीं में पढ़ाई कर रहीं थीं, तब स्कूल टीचर ने उन्हें यूपीएससी की परीक्षा देने को कहा था, तभी से यूपीएससी की तैयारी का मन पक्का कर लिया था।
फिर से करेंगी तैयारी
प्रीति ने बताया कि उन्हें इस रैंक से भारतीय राजस्व सेवा में जाने का मौका मिलेगा। उनका सपना आईएएस बनने का है। इसके लिए फिर से तैयारी शुरू करेंगी।
उनकी इस उपलब्धि पर उनके स्वजन बल्कि आस-पड़ोस के लोगों में भी खुशी की लहर है। घर पर बधाई देने वालों का तांता देर शाम तक लगा रहा। प्रीति का कहना है कि अब वह एक बार फिर परीक्षा की तैयारी करके रैंक में बढ़ोतरी लाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।