Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी 25 सितंबर को करेंगे इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन, यूपी के क्राफ्ट, कुजीन, कल्चर से रूबरू होगी दुनिया

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 08:44 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे। इस बार रूस पार्टनर कंट्री होगा। शो में यूपी के क्राफ्ट कुजीन और कल्चर को प्रदर्शित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे प्रदेश के उद्यमियों को वैश्विक मंच प्रदान करने का बेहतरीन अवसर बताया है। इस बार 2500 से अधिक एक्जिबिटर्स और 500 विदेशी खरीदार भाग लेंगे।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री 25 सितंबर को करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण का उद्घाटन

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 सितंबर से 29 सितंबर का आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। वैश्विक मंच पर ब्रांड यूपी की चमक को और बढ़ाने के लिए इस बार रूस को पार्टनर कंट्री के लिए चुना गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी को एक ट्रिलियन की अर्थ व्यवस्था के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही प्रदेश सरकार यूपीआइटीसी के सफल आयोजन की तैयारी में जुटी है। उत्तर प्रदेश के क्राफ्ट, कुजीन और कल्चर से दुनिया भर के उद्यमियों, विनिर्माताओं और व्यापारियों को इसके माध्यम से रूबरू कराया जाएगा।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपीआइटीएस को उत्तर प्रदेश के क्राफ्ट, कुजीन और कल्चर को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने का बेहतरीन अवसर बताते हुए इसमें आइटी/आइटीइएस, एमएसएमई, स्टार्टअप, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन व संस्कृति, ऊर्जा और ओडीओपी जैसे सेक्टरों के उद्यमियों, आंत्रप्रेन्योर, विनिर्माताओं और निर्यातकों को वैश्विक मंच उपलब्ध कराएगा।

    मुख्यमंत्री ने युवा उद्यमी विकास अभियान, पीएम स्वनिधि और पीएम इंटर्नशिप कार्यक्रम पर केंद्रित विशेष प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए हैं। सभी प्रमुख विभाग भी अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन करने, प्रदेश की ब्रांडिंग का सशक्त माध्यम बनाने का आहवान किया है।

    बायर-सेलर मीट की व्यवस्था तथा सहयोग के लिए सीएम फेलो की तैनाती करने के निर्देश भी दिए है। पद्म पुरस्कारों से सम्मानित उत्तर प्रदेश के उद्यमियों व शिल्पकारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा।

    यूपीआइटीएस में इस बार 2500 से अधिक एक्ज़बिटर्स ने पंजीकरण कराया है। 500 से अधिक विदेशी खरीदार इसमें भाग लेंगे। ट्रेड शो के आकर्षणों में खादी केंद्रित फैशन शो प्रमुख होगा। पार्टनर कंट्री रूस का 9 सदस्यीय सांस्कृतिक दल भी यूपीआइटीएस में रूसी कला-संस्कृति प्रस्तुत करेगा। पिछले साल वियतनाम पार्टनर कंट्री था।