UP International Trade Show: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियां तेज, डीएम ने की समीक्षा बैठक
ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होगा। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए ट्रैफिक पार्किंग और जलभराव रोकने के निर्देश दिए। मेट्रो स्टेशनों से शटल बसें चलेंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खानपान के स्टालों से प्रदेश की संस्कृति का प्रदर्शन किया जाएगा। शो के प्रचार प्रसार के लिए डिजिटल मीडिया का उपयोग किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा।(UP International Trade Show): 25 से 29 सितंबर तक नालेज पार्क के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियां तेज कर दी गई है।
मंगलवार को एक्सपो मार्ट में जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठा का विषय है और मुख्यमंत्री स्वयं इसकी प्रगति पर नजर रख रहे हैं।
जिलाधिकारी ने ट्रैफिक, पार्किंग, और जलभराव रोकने के लिए विशेष व्यवस्था के निर्देश दिए। मेट्रो, रेलवे स्टेशन, और बस अड्डों से शटल बस सेवा, टैक्सी, और ई-रिक्शा की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया।
होटलों पर निर्धारित दरों की निगरानी के लिए टीमें गठित होंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पारंपरिक व्यंजनों के स्टाल के माध्यम से उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर प्रदर्शित होगी।
उन्होंने कहा कि शो के प्रचार-प्रसार के लिए डिजिटल, प्रिंट मीडिया, और होर्डिंग्स का उपयोग होगा। नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए अतिरिक्त मोबाइल टावर, 24 घंटे मेडिकल कैंप, एंबुलेंस, निर्बाध बिजली, और अग्निशमन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों से समयबद्ध कार्य और समन्वय के साथ आयोजन को ऐतिहासिक बनाने को कहा। बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, स्वास्थ्य, परिवहन, उद्योग विभाग के अधिकारी शामिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।