ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 अक्टूबर तक चलेगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड, लक्ष्य से ज्यादा आवंटित होंगे स्टाल
नॉलेज पार्क के इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में स्टाल लगाने के लिए भारी उत्साह है। लक्ष्य से अधिक आवेदन आने पर अब ज्यादा उद्यमियों को स्टाल मिलेंगे। ओडीओपी और एमएसएमई उद्यमियों को स्टाल आवंटन में विशेष छूट दी जा रही है। इस ट्रेड शो से स्थानीय उद्यमियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपने उत्पाद ले जाने का अवसर मिलेगा।

रंजीत मिश्रा, ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 अक्टूबर तक आयोजित होने जा रही यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में स्टाल लगाने के मामले में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है।
गौतमबुद्ध नगर में लक्ष्य के अनुपात में दो से तीन गुना अधिक आवेदन आने से उद्योग केंद्र भी खासा उत्साहित है। आवेदकों की संख्या को देखते हुए पूर्व में मिले लक्ष्य से अधिक लोगों को स्टाल आवंटित किए जाएंगे। इसका खाका तैयार कर लिया गया है।
स्टाल आवंटन में रियायत ने भी बढ़ाई लोकप्रियता
ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो ने उद्यमियों के बीच खासा उत्साह पैदा किया है। इस बार स्टाल आवंटन में दी गई रियायतों ने इसकी लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है। गौतमबुद्ध नगर के 104 उद्यमियों को इस प्रतिष्ठित ट्रेड शो में स्टाल आवंटित किए जाएंगे।
जिले के मिले थे 73 स्टाल लगाने का लक्ष्य:यूपी इंटररनेशनल ट्रेड शो के लिए शासन स्तर से जिला उद्योग केंद्र को 73 उद्यमियों का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन लक्ष्य से लगभग 42 प्रतिशत अधिक उद्यमियों ने स्टाल लगाने में रुचि दिखाई है। जिसके कारण अब 104 उद्यमियों को स्टाल आवंटन करने का खाका तैयार किया गया है।
ओडीओपी, एमएसएमई व नए उद्यमियों को विशेष छूट
इस ट्रेड शो में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) श्रेणी के उद्यमियों को विशेष छूट दी जा रही है। सामान्य तौर पर 70 हजार रुपये की लागत वाला नौ स्क्वायर फुट का स्टाल ओडीओपी और एमएसएमई उद्यमियों को केवल 18,545 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं, नए निर्यातकों के लिए यह स्टाल मात्र 15 हजार रुपये में आवंटित किया जाएगा।
क्या था लक्ष्य, कितनों को मिलेंगे स्टाल
जिले में ओडीओपी के लिए 25 स्टाल का लक्ष्य था, लेकिन 34 उद्यमियों को स्टाल आवंटित किए जाएंगे। एमएसएमई के लिए आठ स्टाल का लक्ष्य था, जो अब बढ़कर 24 हो गया है।
नए निर्यातकों के लिए 25 स्टाल का लक्ष्य था, जिसमें अब 28 उद्यमियों को मौका मिलेगा। वहीं, पुराने निर्यातकों के लिए 15 स्टाल का लक्ष्य निर्धारित था, लेकिन अब 18 पुराने उद्यमियों को स्टाल आवंटित होगा।
ट्रेड शो को लेकर उद्यमियों में इस बार क्रेज बढ़ा है। यह ट्रेड शो न केवल स्थानीय उद्यमियों को अपने उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में ले जाने का अवसर देगा, बल्कि उत्तर प्रदेश की समृद्ध हस्तशिल्प और औद्योगिक क्षमता को भी प्रदर्शित करेगा। प्रयास है कि अधिक से अधिक उद्यमियों को स्टाल मुहैया कराया जा सके। - अनिल कुमार, उपायुक्त उद्योग गौतमबुद्ध नगर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।