न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का मैच देखने आ सकते हैं CM योगी, लेंगे PM मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा
नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आगामी 9 से 13 सितंबर के बीच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच होना है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 से 13 सितंबर के बीच कार्यक्रम प्रस्तावित है। ऐसे में कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने आ सकते हैं। तभी वह मैच भी देख सकते हैं।

अंकुर त्रिपाठी, ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में नौ से 13 सितंबर तक न्यूजीलैंड व अफगानिस्तान के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच को देखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टेस्ट मैच के आयोजन के बीच में ही सीएम योगी आदित्यनाथ का शहर में दौरा भी लगा है।
इस कारण वह मैच देखने स्टेडियम पहुंच सकते है। वसुदैव कुटुंबुकम का संदेश देने के लिए वह दोनों देशों के खिलाड़ियों से भी मिल सकते हैं। बता दे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 11 से 13 सितंबर तक कार्यक्रम प्रस्तावित है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले इलेक्ट्रानिका इंडिया व प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम की जानकारी होने पर जिला प्रशासन की बैठकें शुरू हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए इसी दौरान सीएम योगी भी शहर में मौजूद रहेंगे।
सीएम के आने की तैयारियां शुरू
सीएम योगी के आने की जानकारी होने पर जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी गई है। मैच को सकुशल संपन्न कराने के लिए जल्द एक नोडल अधिकारी की तैनाती होने वाली है। स्टेडियम में सभी व्यवस्थाओं की देखरेख नोडल अधिकारी की निगरानी में होगी। टीम के आने से पहले प्राधिकरण के हर विभाग के अधिकारियों की तैनाती 24 घंटे के लिए स्टेडियम में ही होगी।
12 हजार हुई स्टेडियम की क्षमता
अफगानिस्तान बोर्ड के सदस्य 18 अगस्त को तैयारियों को देखने के लिए भारत पहुंच रहे हैं। इसी दौरान तय होगा कि टिकट कब से दर्शक ले सकेंगे। इसके साथ ही टिकट का रेट क्या होगा। आनलाइन या फिर आफलाइन दोनों मोड से टिकट बेची जा सकती हैं। स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 12 हजार हो गई है। वहीं एक हजार वीवीआइपी और मीडिया के लिए सीटें अलग से आरक्षित होंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।