Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लाखों लोगों को मिलेगी बड़ी राहत, गौर चौक पर खत्म होगी जाम की समस्या

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 03:29 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए गौर चौक पर अंडरपास का निर्माण शुरू हो गया है। इसके बनने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। 18 महीने में बनकर तैयार होने वाले इस अंडरपास से गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा पूर्व की ओर से आने वाले वाहन चालकों को बिना किसी रुकावट के आवाजाही करने में आसानी होगी।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा में वेस्ट गौर चौक पर अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू। जागरण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जाम से निजात को गौर चौक पर अंडरपास का निर्माण शुरू है। ये 18 माह में पूरा होगा। इससे गाजियाबाद व ग्रेटर नोएडा पूर्व की ओर आने वाले वाहन चालक बिना रुकावट के आवाजाही कर सकेंगे। गौर चौक पर जाम समाप्त होने से प्रतिदिन गुजरने वाले लाखों वाहन चालकों को राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों अटका हुआ था अंडरपास का काम?

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर चौक पर घंटों लगाने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिए प्राधिकरण ने अंडरपास की योजना तैयार की थी। सर्दियों के दौरान इस पर काम भी शुरू हुआ, पर एनसीआर में प्रदूषण से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू होने से अंडरपास निर्माण भी अटक गया। अब अंडरपास का निर्माण शुरू है।

    अंडरपास बनने में कितने रुपये होंगे खर्च?

    गोलचक्कर से काम की शुरुआत की गई है। पुलिस लाइन से गाजियाबाद को जोड़ने वाले मार्ग पर अंडरपास बनने से वाहनों की आवाजाही निर्बाध होगी।

    अंडरपास के निर्माण पर 82 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 18 माह में इसका निर्माण पूरा हो जाएगा। अंडरपास की कुल लंबाई 760 मीटर व चौड़ाई 30 मीटर है। इसके दोनों तरफ 250-250 मीटर के रैंप होंगे।

    प्रकाश की सुविधा के लिए लाइट व जल निकासी की योजना भी बनाई गई है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एनजी रवि कुमार का कहना है कि अंडरपास का निर्माण शुरू है। इसे तय समय में पूरा कराकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जाम से राहत दिलाई जाएगी। वाहनों के दबाव को देखते हुए अन्य सड़कों को भी चौड़ा किया जा रहा है।

    एयरपोर्ट के कारण सड़कों पर बढ़ेगा वाहनों का दबाव

    नोएडा एयरपोर्ट अप्रैल में शुरू हो जाएगा। एयरपोर्ट आने-जाने के लिए यात्री सड़क मार्ग का उपयोग करेंगे। गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, उत्तराखंड की ओर से आने वाले वाहन ग्रेटर नोएडा से गुजरते हुए एयरपोर्ट तक पहुंचेंगे। इससे ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर दबाव काफी बढ़ेगा।

    पुलिस कमिश्नर की ओर से भी एयरपोर्ट के कारण यातायात का दबाव बढ़ाने पर सड़कों का चौड़ीकरण कराने एवं अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पत्र लिखा जा चुका है।

    यमुना एक्सप्रेसवे पर बस की टक्कर से कार पलटी, तीन लोगों की मौत

    उधर, रविवार की दोपहर यमुना एक्सप्रेसवे पर टप्पल इंटरचेंज के पास बड़ा हादसा हुआ। महाकुंभ से अपने घर जम्मू लौट रहे तीन दोस्तों की कार को तेज रफ्तार बस ने पीछे से टक्कर मार दी।

    टक्कर इतनी तेज थी कि कार डिवाइडर किनारे पलट गई। पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तीन लोगों की मृत्यु हो गई। इनमें दो दोस्त और तीसरे की पत्नी शामिल है। कार में पांच लोग थे। दो की हालत गंभीर है।