Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: पनीर की वजह से 2 दारोगा हो गए सस्पेंड, यमुना एक्सप्रेस-वे पर क्या हुआ था?

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    जेवर में यमुना एक्सप्रेसवे पर फ़ूड इंस्पेक्टर द्वारा पनीर नष्ट कराने के मामले में दो दारोगाओं पर कार्रवाई हुई है। भाजपा नेता ने मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया जिसके बाद दोनों दारोगा निलंबित हो गए। इंस्पेक्टर ने 11 क्विंटल पनीर को मिलावटी बताकर नष्ट कराया था जिसका विरोध हुआ। पुलिस का कहना है कि ग्राम प्रधान ने चाबी छीनने की कोशिश की।

    Hero Image
    पनीर नष्ट कराने के मामले को लेकर हुए घमासान में दो दारोगा सस्पेंड

    जागरण संवाददाता, जेवर। फूड इंस्पेक्टर द्वारा बुलंदशहर से यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते दिल्ली ले जाए जा रहे पनीर को नष्ट कराने के मामले में दो दारोगाओं के खिलाफ कार्रवाई हुई है। पनीर नष्ट कराने का विरोध कर रहे भाजपा नेता और पूर्व ग्राम प्रधान ने जेवर कोतवाली में तैनात जेवर टोल चौकी इंचार्ज व जेवर कस्बा इंचार्ज पर मारपीट व अभद्रता का आरोप लगया था। जिसके बाद दोनों दारोगाओं को संस्पेड कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार शाम फूड इंस्पेक्टर रविंद्र वर्मा ने यमुना एक्सप्रेसवे से लगभग 11 क्विंटल पनीर को मिलावटी बताते हुए नष्ट कराया था। मिलावटी पनीर को शुद्ध बता नष्ट कराने का विरोध किया था। जिसको लेकर हंगामा हुआ था पूर्व ग्राम प्रधान भवोकरा ने रिश्वत मांगने के अलावा मारपीट व अभद्रता के आरोप लगाए थे।

    जबकि पुलिस का कहना था कि ग्राम प्रधान ने पनीर से लदी गाड़ी की कोतवाली पहुंच रोब छाड़ते हुए पुलिस से जबरन चाबी छीनते हुए गाड़ी लेकर जाने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

    इसके बाद गाड़ी को थाने के बाहर जीपीएस से बंद करते हुए पुलिसकर्मीयों से अभद्रता की थी। आरोप प्रत्यारोपों के बाद प्रेमवीर सिंह के पक्ष में शनिवार को जेवर कोतवाली में पंचायत का आयोजन किया। पुलिस अधिकारियों ने जेवर कस्बा चौकी इंचार्ज संसार सिंह व जेवर टोल चौकी इंचार्ज अनूप दीक्षित को संस्पेड कर दिया है।