Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: सीवर में सफाई करने उतरे सफाईकर्मी जहरीली गैस की चपेट में आए, दो की मौत, तीसरे की हालत गंभीर

    By Geetarjun GautamEdited By:
    Updated: Tue, 17 May 2022 10:09 PM (IST)

    नोएडा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। फेस-2 कोतवाली क्षेत्र स्थित होजरी कांप्लेक्स के अंतर्गत कंपनी के बाहर गटर की सफाई करने उतरे दो सफाईकर्मी की मौत हो गई। दोनों की मौत की वजह जहरीली गैस की चपेट में आने से बताई जा रही है।

    Hero Image
    सीवर की सफाई करने गटर में उतरे दो कर्मियों की मौत ।

    नोएडा, जागरण संवाददाता। फेस-2 कोतवाली क्षेत्र के होजरी कांपलेक्स क्षेत्र स्थित रेडीमेड गारमेंट बनाने वाली कंपनी की चोक सीवरलाइन को साफ करने उतरे दो सफाईकर्मियों की दम घुटने से सोमवार शाम को मौत हो गई। एक सफाईकर्मी की मौके पर, जबकि दूसरे की देर रात उपचार के दौरान मौत हुई। मृतकों की पहचान बुलंदशहर निवासी सोनू (30) और एटा निवासी श्याम बाबू (46) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में कंपनी प्रबंधन से भी पूछताछ की गई है।कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि सीवरलाइन लंबे समय से बंद होने से उसमें जहरीली गैस बनी थी, जो सफाईकर्मियों की मौत का कारण बनी।

    सोनू और श्याम अपने एक अन्य साथी के साथ सीवर की सफाई करने उतरे थे और चंद मिनट में ही बेहोश हो गए। दोनों मृतकों के स्वजन को घटना की जानकारी दे दी गई है। हालांकि अब तक मृतकों के स्वजन की ओर से मामले की शिकायत संबंधित कोतवाली में नहीं की गई है।

    पुलिस ने बताया कि अगर स्वजन मामले की शिकायत करते हैं तो आगे की कार्रवाई होगी। तीसरे सफाईकर्मी की हालत में सुधार है और उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है। तीसरे सफाईकर्मी ने ही सोनू और श्याम को बाहर निकाला था। पूछताछ में सामने आया है कि सोनू संबंधित कंपनी में सफाई कर्मचारी था और सीवर की सफाई के लिए उसने अपने दोस्त श्याम को बुलाया था।

    पहले भी हो चुके हैं हादसे

    25 जुलाई 2021 को सेक्टर छह में मदरसन फैक्ट्री के पास क्रिकेट खेलने के दौरान गेंद के सीवर में गिरने के बाद उसे उठाने के लिए सीवर में उतरे दो युवकों की मौत हो गई थी। बीते साल 16 अक्टूबर को सेक्टर-60 स्थित एक कंपनी में सीवर की सफाई के दौरान एक सफाईकर्मी की मौत हुई थी।