Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Greater Noida: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में 2 की मौत, 10 घायल

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 18 Apr 2023 08:42 AM (IST)

    सभी लोग राजस्थान के रहने वाले हैं और वह कैंची धाम से वापस राजस्थान लौट रहे थे। तभी मंगलवार सुबह सात बजे के करीब एक्सप्रेस वे पर हादसा हो गया। हादसे मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    Greater Noida: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में 2 की मौत, 10 घायल

    ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर दादरी कोतवाली क्षेत्र के मायचा गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो ट्रैवलर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैवलर में सवार एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। सभी लोग राजस्थान के रहने वाले हैं और वह कैंची धाम से वापस राजस्थान लौट रहे थे। तभी मंगलवार सुबह सात बजे के करीब एक्सप्रेस वे पर हादसा हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में 8 साल के बच्चे प्रतीक और 31 वर्षीय देवेंद्र चौधरी की मौत हुई है। प्रियंका, रानी चौबे, रजनी चौबे, प्रकाश चौबे, नेहा और हर्ष पांडे समय 10 लोग घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोग और घायल सभी राजस्थान के रहने वाले हैं और एक दूसरे के पड़ोसी हैं।

    गाड़ी साइड खड़ी करने के दौरान हुआ हादसा

    जांच में पता चला है कि टेंपो ट्रैवलर में सवार एक बच्चे को पेशाब आई थी। जैसे ही चालक ने गाड़ी को साइड में खड़ी करने की कोशिश की तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो ट्रैवलर में टक्कर मार दी और हादसा हो गया।

    रिपोर्ट इनपुट- प्रवीण विक्रम सिंह