Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Crime: बकरा कारोबारी से 50 हजार रुपये लूटने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, सरगना फरार

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 02:17 PM (IST)

    नोएडा सेक्टर 63 थाना पुलिस ने बकरा कारोबारी से 50 हजार रुपये की लूट का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि सरगना अभी भी फरार है। आरोपियों के पास से नकदी बुलेट बाइक चाकू और तमंचा बरामद किया गया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने अपने साथी के साथ मिलकर लूट की थी।

    Hero Image
    सेक्टर 63 थाना पुलिस की गिरफ्त में बकरा कारोबारी से लूट करने के आरोपित। सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, नोएडा। बुलंदशहर से गाजियाबाद के खोड़ा में बकरे बेचने के लिए आ रहे कारोबारी से बुलेट बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा 50 हजार की लूट का सेक्टर 63 थाना पुलिस ने राजफाश कर दिया। लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार को मेट्रो यार्ड के नीचे से गिरफ्तार किया है। उनके पास से 4500 रुपये नकदी, बुलेट बाइक, चाकू, तमंचा कारतूस बरामद किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस गिरोह के फरार सरगना की तलाश में लगी है। बुलंदशहर के अनूपशहर के लियाकत खान बकरे की खरीद-ब्रिकी का काम करते हैं। बृहस्पतिवार को वह छोटे हाथी से बकरे लेकर गाजियाबाद के खोड़ा जा रहे थे। बुलेट बाइक सवार तीन बदमाशों ने सेक्टर 62 गोल चक्कर पर गाड़ी रुकवाकर 50 हजार लूटकर भाग गए थे।

    हबीबपुर गांव में किराये पर रह रहे थे दोनों

    बदमाशों ने 12 हजार रुपये नकद व 19-19 हजार रुपये दो बार में ऑनलाइन ट्रांसफर कराए थे। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर 63 थाना पुलिस तीनों बदमाशों की तलाश में जुटी थी। पुलिस सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को दबोचा।

    दोनों की पहचान संभल के सेचबाडा डिंगर गांव के तरूण कुमार और बुलंदशहर के महुआ खेड़ा गांव के अंकित शर्मा के रूप में हुई। दोनों वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर के हबीबपुर गांव में किराये पर रह रहे थे। तरूण 12वीं पास है जबकि अंकित 12वीं और आईटीआई पास है।

    थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि तरूण व अंकित शातिर किस्म के लुटेरे हैं। वह एनसीआर में घूम-फिरकर लूट करते हैं। पूछताछ में पता चला कि दोनों ने अपने साथी गुलशन के साथ मिलकर बकरा कारोबारी से लूट की थी। ऑनलाइन रकम गुलशन की पत्नी के खाते में ट्रांसफर कराई थी। इनमें से तरूण व अंकित को तीन-तीन हजार रुपये मिले थे। बाकी की रकम गुलशन के पास है।