Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Crime: चैन से सो रहा था पति, पत्नी ने धारदार हथियार से रेत दिया गला; तलाश में जुटी पुलिस

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 12:58 PM (IST)

    नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र के सिरसा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक की धारदार हथियार से सोते समय गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि घटना के बाद से युवक की पत्नी फरार है। पुलिस का शक पत्नी पर है और मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    नोएडा में सो रहे पति का पत्नी ने गला रेता।

    जागरण संवाददाता,  ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के सिरसा गांव में किराए पर रहने वाले युवक की धारदार हथियार से सोते समय गला काटकर हत्या कर दी गई। प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि घटना के बाद से युवक की पत्नी फरार है। प्रथम दृष्टया पुलिस का शक पत्नी पर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी अरविंद कुमार ने बताया कि बुलंदशहर का रहने वाला बनी अपनी पत्नी के साथ सिरसा गांव में किराए पर रहता था। बनी की हत्या की सूचना डायल 112 पर पुलिस को मिली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब तक की जांच में पता चला है कि गले पर हमला करके युवक की हत्या की गई है।

    शख्स का पत्नी से था विवाद

    घटना के बाद से युवक की पत्नी फरार है। जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। आसपास के लोगों का कहना है कि पत्नी से किसी बात को लेकर युवक का विवाद हुआ था।

    यह भी पढ़ें- नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, मौके से नौ महिला समेत 76 आरोपी गिरफ्तार