Noida Crime: चैन से सो रहा था पति, पत्नी ने धारदार हथियार से रेत दिया गला; तलाश में जुटी पुलिस
नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र के सिरसा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक की धारदार हथियार से सोते समय गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि घटना के बाद से युवक की पत्नी फरार है। पुलिस का शक पत्नी पर है और मामले की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के सिरसा गांव में किराए पर रहने वाले युवक की धारदार हथियार से सोते समय गला काटकर हत्या कर दी गई। प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि घटना के बाद से युवक की पत्नी फरार है। प्रथम दृष्टया पुलिस का शक पत्नी पर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसीपी अरविंद कुमार ने बताया कि बुलंदशहर का रहने वाला बनी अपनी पत्नी के साथ सिरसा गांव में किराए पर रहता था। बनी की हत्या की सूचना डायल 112 पर पुलिस को मिली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब तक की जांच में पता चला है कि गले पर हमला करके युवक की हत्या की गई है।
शख्स का पत्नी से था विवाद
घटना के बाद से युवक की पत्नी फरार है। जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। आसपास के लोगों का कहना है कि पत्नी से किसी बात को लेकर युवक का विवाद हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।