Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Accident: ओवरटेक करते समय टकराईं तेज रफ्तार बाइक, हादसे में 9 वर्षीय बच्चे की मौत

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 10:03 AM (IST)

    दनकौर में खेरली नहर के पास दो बाइकों की टक्कर में 9 वर्षीय बच्चे की मृत्यु हो गई और दो लोग घायल हो गए। सरकपुर गांव के निखिल और प्रीत रेलवे स्टेशन से ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    ओवरटेक करते समय टकराईं तेज रफ्तार बाइक, हादसे में नौ वर्षीय बच्चे की मौत

    संवाद सहयोगी, दनकौर। क्षेत्र में स्थित खेरली नहर के पास बुधवार रात ओवरटेक करते समय दो बाइक आपस में टकरा गईं। हादसे में नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सरकपुर गांव निवासी निखिल अपने चचेरे भाई प्रीत (9) के साथ बाइक पर सवार होकर बुधवार की रात दनकौर रेलवे स्टेशन से खेरली नहर के रास्ते अपने घर को लौट रहे थे। उसी दौरान पीछे से तेज गति में आई दूसरी बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई।

    बताया जाता है कि ओवरटेक की वजह से यह हादसा हुआ है। हादसा इतना भीषण था कि इस घटना में दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही दूसरी बाइक पर सवार ककोड़ निवासी रिहान नामक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

    सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने बच्चे प्रीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि निखिल और रिहान की हालत गंभीर बताई जा रही है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी।