दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत, ट्रैक पर कटा मिला शव
दादरी में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर दो अलग-अलग घटनाओं में ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गिर्राज सिंह और वीर कुमार के रूप में हुई है। गिर्राज का शव अजायबपुर रेलवे स्टेशन के पास मिला जबकि वीर कुमार दादरी स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय फिसलकर ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
संवाद सहयोगी, दादरी। दादरी रेलवे चौकी क्षेत्र के दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर अलग-अलग जगहों पर ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेलवे व स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतकों की पहचान सेक्टर जू तीन निवासी गिर्राज और फिरोजाबाद निवासी वीर कुमार के रूप में हुई है। आरपीएफ निरीक्षक दादरी जितेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली कि अजायबपुर रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति का कटा हुआ, शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है।
मौके पर पहुंचकर आसपास पहचान करने पर मृतक की पहचान गिर्राज सिंह निवासी बी 24 सेक्टर जू तीन के रूप में हुई है। दूसरा शव दादरी रेलवे स्टेशन के पास बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि 20 वर्षीय युवक वीर कुमार निवासी फिरोजाबाद रविवार सुबह अलीगढ़ जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहा था।
इसी दौरान एक एक्सप्रेस ट्रेन दादरी स्टेशन पर धीमी हो गई। युवक ने ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास किया। पैर फिसलने की कारण वह ट्रेक पर गिर गया, जिससे ट्रेन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
युवक के बैग से मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान वीर कुमार निवासी नगला कलुआ गांव फिरोजाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के स्वजन को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।