Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Traffic Alert: दिल्ली के कालिंदी कुंज से नोएडा आने वाले सावधान, डायवर्जन के चलते लग रहा है भीषण जाम

    Updated: Tue, 30 Jul 2024 10:35 AM (IST)

    Noida Traffic News ट्रैफिक पुलिस की ओर से स्थिति को सुधारने के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती की गई है। यातायात को नियंत्रित करने और वैकल्पिक मार्गों की जानकारी देने के लिए संकेतक बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा लोगों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। जिससे जाम की स्थिति से बचा जा सके।

    Hero Image
    दिल्ली के कालिंदीकुंज से नोएडा आने वाले मार्ग पर लगे जाम में फंसे वाहन l फोटो- सौरभ राय

    जागरण संवाददाता, नोएडा। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर लागू ट्रैफिक डायवर्जन लागू होने से दिल्ली के कालिंदी कुंज से नोएडा आने वालों ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। कल सोमवार सुबह व्यस्त समय में कालिंदी कुंज दिल्ली पुल से ओखला बर्ड सेंचुरी तक ट्रैफिक जाम ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया। सुबह और शाम को व्यस्त समय में इस क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाम में फंसने के कारण लोगों का धैर्य जवाब दे गया। लोगों ने ट्रैफिक पुलिस से इसकी शिकायत की। कांवड़ियों का जत्था बढ़ने के कारण पिछले शुक्रवार से कालिंदी कुंज दिल्ली से नोएडा आने वाले पुल के एक हिस्से को बंद किया गया है।

    वाहनों के लिए बंद है पुल का एक हिस्सा

    वाहन चालकों को निकलने के लिए सिर्फ पुल का एक हिस्सा मिल रहा है। पुल पर दो लेन होने में वाहन चलते हैं। दिल्ली कालिंदी कुंज, फरीदाबाद, ओखला से बड़ी संख्या में सुबह और शाम को लोग फैक्ट्री, कंपनी में काम करने के आवागमन करते हैं। इससे यहां सुबह और शाम व्यस्त समय में ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है।

    अभी सेक्टर-95 फर्नीचर मार्केट के पास निर्माण कार्य के चलते सेक्टर-16 फिल्म सिटी की ओर जाने वाला मार्ग बंद है। वाहन चालकों को सेक्टर-37, बोटेनिकल गार्डन, सेक्टर-18 होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ रहा है।

    डायवर्जन के कारण चिल्ला रेड लाइट से पक्षी विहार गेट तक मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित है। सेक्टर-14ए शनि मंदिर से ओखला बर्ड सेंचुरी होते हुए सिर्फ कांवड़ ले जाने वाले और शिविर लगाने से संबंधित लोगों को छूट है।

    ऑफिस जाने वालों को हो रही देरी

    वहीं कालिंदी कुंज के पास जाम लगने से कई यात्रियों ने शिकायत की कि उन्हें रोजाना अपने कार्यालय या घर पहुंचने में अत्यधिक समय लग रहा है। विकास वर्मा ने कहा, कि उन्हें अपने ऑफिस पहुंचने में सामान्यत: 30 मिनट लगते हैं, लेकिन डायवर्जन के कारण डेढ़ घंटे से भी ज्यादा समय लगता है। ट्रैफिक जाम के कारण रोज की दिनचर्या प्रभावित होती है। 

    पुलिस कमिश्नर ने कांवड़ियों का जाना कुशलक्षेम

    पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह ने सोमवार को डीएनडी स्थित शिव मंदिर पहुंच कांवड़ियों का कुशलक्षेम जाना। पुलिस अधिकारियों को कांवड़ शिविरों में व्यवस्था दुरुस्त रखने और यातायात को लेकर भी विशेष सावधानी बरतने पर जोर दिया।

    शहर से होकर गुजरने वाले कांवड़ियों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से कराने में जुटे हैं।

    कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मार्गों का निरीक्षण किया। यात्रा सकुशल संपन्न करने को कांवड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया। कमिश्नर ने सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था को भी परखा।

    शिविरों में नियुक्त चिकित्सक टीम से वार्ता कर शिव भक्तों की देखरेख करने को निर्देशित किया। पुलिस कर्मियों को कांवड़ यात्रा को लेकर पीसीआर, पीआरवी वाहनों से लगातार पेट्रोलिंग करने पर जोर दिया।