Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Traffic Diversion: नोएडा में सुबह घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

    By GeetarjunEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2022 07:30 PM (IST)

    Noida Route Diversion नोएडा में 21 अगस्त को ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) किया गया है। इसकी वजह सेक्टर-107 स्थित महर्षि आश्रम रामलीला मैदान में ...और पढ़ें

    Hero Image
    नोएडा में 21 अगस्त को रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन।

    नोएडा [मोहम्मद बिलाल]। अगर आप नोएडा में रहते हैं, जॉब करने आते-जाते हैं, तो ये खबर आपके काम की हैं। क्योंकि 21 अगस्त को ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) किया गया है। इसकी वजह सेक्टर-107 स्थित महर्षि आश्रम रामलीला मैदान में रविवार को प्रस्तावित महापंचायत है। मार्ग पर सुबह से देर शाम तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी प्रकार की जानकारी के लिए वाहन चालक 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा का कहना है कि सभी मुख्य चौराहों पर यातायात पुलिसबल की तैनाती की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Study: पंजाब और दिल्ली के 10 में से 9 बच्चों में स्वस्थ हृदय जीवन शैली की कमी, पढ़ें चौंकाने वाली रिपोर्ट

    कुछ ऐसा रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन-

    • फेज-2 से गेझा तिराहा से महर्षि आश्रम चौक होकर लोटस बुले वार्ड तिराहा से नोएडा की ओर जाने वाला यातायात गेझा तिराहा से श्रमिक कुंज चौक होकर फरीदाबाद फ्लाइओवर/सेक्टर-105 चौक, हाजीपुर चौक से गंतव्य को जा सकेगा।
    • हाजीपुर चौक से लोटस बुले वार्ड तिराहा होकर महर्षि आश्रम चौक से फेज-2 की ओर जाने वाला यातायात हाजीपुर चौक से सेक्टर-105 चौक, श्रमिक कुंज चौक, गेझा तिराहा/एल्डिको चौक से फेज-2 होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
    • लिंक रोड (सेक्टर-71 से डीएससी रोड) होकर लोटस बुले वार्ड तिराहा होकर महर्षि आश्रम चौक से फेज-2 की ओर जाने वाला यातायात सैमसंग चौक सेक्टर- 81 होकर व प्रतीक बिल्डिंग तिराहा, लोटस बुले वार्ड तिराहा, हाजीपुर चौक से सेक्टर-105 चौक, गेझा तिराहा, एल्डिको चौक से फेज-2 होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
    • सेक्टर-110 स्थित यथार्थ अस्पताल तिराहा से महर्षि आश्रम चौक से नोएडा की ओर जाने वाला यातायात श्रमिक कुंज चौक, सेक्टर-105 चौक, हाजीपुर चौक होकर गंतव्य को जा सकेगा।
    • डीएससी रोड होकर महर्षि आश्रम चौक से फेज-2 की ओर जाने वाला यातायात प्रतीक बिल्डिंग तिराहा, लोटस बुले वार्ड तिराहा, हाजीपुर चौक से सेक्टर-105 चौक, गेझा तिराहा, एल्डिको चौक से फेज-2 होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।
    • लोटस बुले वार्ड सोसायटी तिराहा से महर्षि आश्रम चौक तक मार्ग यातायात आवागमन पूर्णता: प्रतिबंधित रहेगा।