Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से तीन मासूमों की मौत, पांच अन्य बच्चे घायल

    Updated: Sat, 29 Jun 2024 01:43 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक इस घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य बच्चों के घायल होने की सूचना है। सभी प्रभावित बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से तीन बच्चों की दबकर मौत।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सूरजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निर्माण दिन मकान की दीवार गिरने से तीन मासूम की मौत हो गई। इस घटना में कुल आठ बच्चे घायल हुए थे, जिनमें तीन की मौत हो गई। अभी पांच अन्य का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के गांव खोदना कला में एक मकान का निर्माण हो रहा था। निर्माणाधीन मकान के पास ही या अपने परिवार के साथ रह रहे थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूरजपुर कोतवाली पुलिस के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब 7:30 बजे करीब यह हादसा हुआ। घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई। खोदना कलां गांव में शकील के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है । यही पास में वह लोग रहते थे। शकील की बहन और उनके बच्चे घर पर आए हुए थे। 

    एडीएम सिटी अतुल कुमार ने बताया,"एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से 8 बच्चे मलबे में दब गए। डॉक्टरों ने 3 बच्चों को मृत घोषित कर दिया और 5 का इलाज चल रहा है। पुलिस टीम घटना की जांच कर रही है।

    सभी बच्चे दीवार के पास खेल रहे थे

    देर शाम बहन और उनके बच्चे निर्माणाधीन मकान की दीवार के पास खेल रहे थे। इसी दौरान निर्माण दिन मकान की दीवार ढह गई।घटना में आठ बच्चे आहद (4) हुसैन (5), आदिल (8), अलफ़िजा (2) , सोहना (12), वासील  (11) , समीर(15)  सगीर के मकान की दीवार गिरने से घायल हो गए। जिसमें आहद, आदिल व अलफिदा की उपचार के दौरान मौत हो गई।

    ये भी पढ़ेंः Noida News: नवजात की उखड़ती सांसों पर भारी PGI की फीस, बिना ऑक्सीजन के ही कर दिया रेफर; मौत

    comedy show banner
    comedy show banner