Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Sector-71 Underpass News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से कालिंदी कुंज तक का सफर जल्द होगा आसान

    Noida Sector-71 Underpass News नोएडा शहर के सेक्टर-71 चौराहे पर अंडरपास के काम अंतिम चरण में चल रहा है। 31 अगस्त तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। सितंबर में इसे वाहन चालकों के लिए खोल दिया जाएगा। मेट्रो पिलर के चलते यहां पर मैन्युअल काम किया जा रहा है।

    By Jp YadavEdited By: Updated: Tue, 17 Aug 2021 10:44 AM (IST)
    Hero Image
    Noida Sector-71 Underpass News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से कालिंदी कुंज तक का सफर जल्द होगा आसान

    नोएडा, जागरण संवाददाता। दिल्ली और गाजियाबाद से सटे नोएडा शहर के सेक्टर-71 चौराहे पर अंडरपास के काम अंतिम चरण में चल रहा है। 31 अगस्त तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। सितंबर में इसे वाहन चालकों के लिए खोल दिया जाएगा। मेट्रो पिलर के चलते यहां पर मैन्युअल काम किया जा रहा है। ऐसे में समय लग रहा है। इस कार्य के लिए कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी की ओर से एनओसी मिल चुकी है। इसका 95 फीसद काम पूरा किया जा चुका है। अंडरपास की कीमत में भी छह करोड़ 77 लाख रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस अंडरपास के बनने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के किसान चौक से कालिंदी कुंज तक का सफर आसान हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टर-71-52, 51 और 72 क्रासिंग पर अंडरपास निर्माण कार्य चल रहा है। अंडरपास के बनने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी। अंडरपास के ऊपर से सीधे सेक्टर-61 साईं मंदिर से सेक्टर-76 की ओर जाने वाला रास्ता दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया है। अब अंडरपास में निर्माण का अंतिम चरण चल रहा है। बीच में निर्माण कंपनी के साथ नए दरों को लेकर हुए विवाद के चलते कुछ दिनों के लिए काम बंद कर दिया गया था। इसके अलावा अंडरपास के रास्ते में ही मेट्रो लाइन का एक पिलर भी आ गया था। सभी बाधाओं को दूर करते हुए इसका कार्य तेजी से किया जा रहा है। अब अंडरपास के मुख्य मार्ग पर बेस स्लैब लगाने का काम भी पूरा हो चुका है। साइड क्रैश बैरियर अक्टूबर 2020 तक तैयार हो जाने चाहिए थे, लेकिन अलग-अलग कारणों से इसकी डेडलाइन दिसंबर 2020, फरवरी और अप्रैल 2021 तय की गई थी।

    इन लोगों को होगा फायदा

    अंडरपास शुरू होने से 51, 52, 61,70,71,72,73,74,75,76,77,78, 79,121 और 122 यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। अभी इन सेक्टरों में जाने के लिए रूट डायवर्ट होने से लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।

     

    मुकेश कुमार वैश्य (वरिष्ठ प्रबंधक, नोएडा प्राधिकरण) का कहना है कि माह के अंत तक संपूर्ण कार्य अंडरपास का पूरा होने जा रहा है। फिनिशिंग स्तर पर काम जारी है। सितंबर से जनता इस्तेमाल करेगी।