नोएडा में 15वीं मंजिल से गिरकर किशोर की मौत, जांच में जुटी पुलिस
नोएडा कोतवाली सेक्टर-113 क्षेत्र में सेक्टर-74 स्थित केपटाउन सोसायटी में 15 वर्षीय किशोर की 15वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही ...और पढ़ें

नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा कोतवाली सेक्टर-113 क्षेत्र में सेक्टर-74 स्थित केपटाउन सोसायटी में 15 वर्षीय किशोर की 15वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-74 स्थित केपटाउन सोसायटी में एक 15 वर्षीय किशोर की 15वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। किशोर के नीचे गिरने की सूचना सिक्योरिटी गार्ड ने परिजनों की दी। किशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में आत्महत्या की आशंका भी जता रही है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने यह भी बताया कि घटना शनिवार रात की है। किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: नोएडा में गायब कुत्ते के पोस्टर पर विवाद, महिला ने युवक की कॉलर पकड़ जड़े थप्पड़; VIDEO वायरल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।