Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amity University के छात्र की संदिग्ध हाल में मौत, पीजी में दोस्त के कमरे में सोने के बाद नहीं उठा

    Updated: Fri, 05 Apr 2024 06:53 PM (IST)

    आदर्श कुमार नोएडा के सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में एमएससी प्रथम वर्ष में एआइ एंड डाटा एनालिटिक्स विषय में पढ़ाई करता था। छात्र बृहस्पतिवार दोपहर पीजी पर रहने वाले दोस्त के पास आया और बिस्तर पर सोता ही रह गया। श्याम प्रसाद ने आदर्श को जगाने का प्रयास किया। जैसे ही श्याम प्रसाद ने उसे पलटा तो वह चौंक गया।

    Hero Image
    Amity University के छात्र की संदिग्ध हाल में मौत

    जागरण संवाददाता, नोएडा। कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र स्थित एक पीजी में रिजर्व बैंक आफ इंडिया (आरबीआई) में क्लर्क अखिलेश कुमार के पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्र बृहस्पतिवार दोपहर पीजी पर रहने वाले दोस्त के पास आया और बिस्तर पर सोता ही रह गया। मौत का कारण जानने के लिए पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI में क्लर्क पद तैनात पिता

    डीसीपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि अखिलेश कुमार आर्मी से सेवानिवृत्त हैं। वर्तमान में वह आरबीआई में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। वह मूलरूप से बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं, लेकिन वर्तमान में आरकेपुरम स्थित आरबीआआ कॉलोनी में रहते हैं। उनका पुत्र आदर्श कुमार सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में एमएससी प्रथम वर्ष में एआइ एंड डाटा एनालिटिक्स विषय में पढ़ाई करता था।

    महाविद्यालय में पढ़ने वाले मूलरूप से चेन्नई के श्याम प्रसाद से गहरी दोस्ती थी। श्याम प्रसाद सेक्टर-126 स्थित होम केयर लिविंग पीजी में मूलरूप से फरीदाबाद के हर्ष जैन के साथ रहता है। पुलिस के मुताबिक आदर्श रोजाना दिल्ली से एमिटी विश्वविद्यालय आता जाता था। कॉलेज में पढ़ाई करने के बाद अक्सर श्याम प्रसाद के कमरे पर रुक जाता था।

    दोस्त के कमरे में सोता रह गया छात्र

    बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे कॉलेज के बाद आदर्श कुमार कमरे पर चला गया और सो गया। श्याम प्रसाद दोपहर तीन बजे कॉलेज चला गया। शाम करीब पांच बजे लौटा तो उस समय भी आदर्श कुमार सो रहा था। उसके कुछ देर बाद कमरे पर हर्ष जैन पहुंचा तो श्याम प्रसाद ने आदर्श को जगाने का प्रयास किया। आदर्श बिस्तर पर पेट के सहारे सो रहा था। जैसे ही श्याम प्रसाद ने उसे पलटा तो वह चौंक गया।

    उसकी सांसें नहीं चल रही थीं। श्याम और हर्ष उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। आदर्श के पूर्व में स्वास्थ्य की जानकारी एकत्रित की जा रही है। डॉक्टरों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हाे सकेगा। फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner