Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा से पकड़े गए आतंकी को लेकर सामने आई अहम जानकारी, अब धीरे-धीरे खुलेंगी परतें

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 08:40 PM (IST)

    नोएडा के छिजारसी में सैनिक कम्युनिकेशन पर एक महीने पहले जीशान अली नामक एक संदिग्ध आतंकी मोबाइल रिपेयरिंग सीखने के बहाने आया था। दुकानदार के अनुसार उसने अपना नाम मेरठ के ललियाना गांव का बताया था लेकिन वह दिनभर गेम खेलता रहता था। गुजरात एटीएस की कार्रवाई के बाद पुलिस और खुफिया विभाग जांच में जुट गए हैं।

    Hero Image
    सैनिक कम्युनिकेशन पर काम सीखने के बहाने आया था संदिग्ध आतंकी जीशान अली। जागरण

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में छिजारसी की सैनिक कम्युनिकेशन पर एक माह पहले मोबाइल रिपेयरिंग का काम सीखने के बहाने संदिग्ध आतंकी जीशान अली आया था। उसकी दिनभर की गतिविधि भी संदिग्ध रहती थी।

    दुकानदार का कहना है कि आरोपी जीशान ने अपने आप को मेरठ के ललियाना गांव का बताया था। दुकानदार के मुताबिक, आरोपी जीशान मोबाइल रिपेयरिंग न करके दिनभर गेम खेलने और अन्य कामों में व्यस्त रहता था।
    वहीं, मंगलवार दोपहर सुरक्षा कारणों से गुजरात एटीएस की हुई कार्रवाई के बाद सेक्टर-63 थाना पुलिस और खुफिया विभाग जानकारी जुटा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें