नोएडा से पकड़े गए आतंकी को लेकर सामने आई अहम जानकारी, अब धीरे-धीरे खुलेंगी परतें
नोएडा के छिजारसी में सैनिक कम्युनिकेशन पर एक महीने पहले जीशान अली नामक एक संदिग्ध आतंकी मोबाइल रिपेयरिंग सीखने के बहाने आया था। दुकानदार के अनुसार उसने अपना नाम मेरठ के ललियाना गांव का बताया था लेकिन वह दिनभर गेम खेलता रहता था। गुजरात एटीएस की कार्रवाई के बाद पुलिस और खुफिया विभाग जांच में जुट गए हैं।

जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में छिजारसी की सैनिक कम्युनिकेशन पर एक माह पहले मोबाइल रिपेयरिंग का काम सीखने के बहाने संदिग्ध आतंकी जीशान अली आया था। उसकी दिनभर की गतिविधि भी संदिग्ध रहती थी।
दुकानदार का कहना है कि आरोपी जीशान ने अपने आप को मेरठ के ललियाना गांव का बताया था। दुकानदार के मुताबिक, आरोपी जीशान मोबाइल रिपेयरिंग न करके दिनभर गेम खेलने और अन्य कामों में व्यस्त रहता था।
वहीं, मंगलवार दोपहर सुरक्षा कारणों से गुजरात एटीएस की हुई कार्रवाई के बाद सेक्टर-63 थाना पुलिस और खुफिया विभाग जानकारी जुटा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।