Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Greater Noida: साथी छात्र ने बीटेक छात्रा को दी धमकी, कहा- अश्लील फोटो बनाकर कॉलेज के ग्रुप में भेज दूंगा

    Greater Noida Crime ग्रेटर नोएडा के एक विश्वविद्यालय से बीटेक की पढ़ाई कर रही छात्रा ने अपने सहपाठी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपित उसे मानसिक रूप से भी परेशान कर रहा है।

    By Ajab SinghEdited By: GeetarjunUpdated: Sat, 25 Mar 2023 12:09 AM (IST)
    Hero Image
    साथी छात्र ने बीटेक छात्रा को दी धमकी, कहा- अश्लील फोटो बनाकर कॉलेज के ग्रुप में भेज दूंगा

    ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के एक विश्वविद्यालय से बीटेक की पढ़ाई कर रही छात्रा ने अपने सहपाठी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपित उसे मानसिक रूप से भी परेशान कर रहा है। आरोपित के इशारे पर किसी अनजान ई-मेल से उसके फोटो एडिट कर अश्लील बनाकर भेजे गए हैं। पीड़िता के पिता ने सहपाठी पर मामला दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी ग्रेटर नोएडा की एक विश्वविद्यालय से बीटेक की पढ़ाई कर रही है। कुछ दिनों पहले छात्रा को उसके सहपाठी ने परेशान किया था। जिसकी शिकायत कॉलेज प्रबंधन से की गई थी, लेकिन आरोपित के पिता के माफी मांगने पर मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा था।

    आरोप है कि अब उनकी बेटी के ईमेल पर किसी ने अश्लील फोटो भेजे हैं। उसके फोटो कॉलेज ग्रुप पर डालने की धमकी दे रहा है। पिता को भी काल कर धमकाया जा रहा है। उन्हें शक है कि छात्रा के सहपाठी के इशारे पर यह सब किया जा रहा है।

    परेशान होकर छात्र और उसके पिता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। कासना कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपित पुलिस गिरफ्त में होंगे।