Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छात्र की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाए गंभीर आरोप

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 05:28 PM (IST)

    रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के आछेपुर गांव में 21 वर्षीय छात्र मनीष हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया। बिजली विभाग ने जांच कराने की बात कही है। छात्र ग्रेटर नोएडा के एक निजी कॉलेज में बीकॉम का छात्र था।

    Hero Image
    छात्र मनीष हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र। आछेपुर गांव निवासी 21 वर्षीय छात्र मनीष घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर झुलस गया। परिजन उसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बिजली विभाग ने हादसे की जांच कराने की बात कही है।

    जानकारी के अनुसार, आछेपुर गांव निवासी सुंदर का 21 वर्षीय बेटा मनीष ग्रेटर नोएडा के एक निजी कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था। शनिवार देर शाम मनीष अपने घर की छत पर बालकनी के पास सोने के लिए चारपाई बिछा रहा था।

    इसी दौरान वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया। छात्र को गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है।

    कई बार विभाग के अधिकारियों से जर्जर लाइन को बदलने और घरों के ऊपर से हटाने की मांग की जा चुकी है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते यह हादसा हुआ।

    एसडीओ बिजली अजय गुप्ता का कहना है कि हादसे की जांच के लिए मौके का निरीक्षण किया गया है। बिजली की लाइन घरों के ऊपर से नहीं गुजर रही है, ग्रामीणों ने रास्ते में अपने घरों के छज्जे बना लिए हैं। कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।