Noida Crime: शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा, शख्स से हुआ लाखों की ठगी
नोएडा में साइबर ठगों ने एक सेवानिवृत्त व्यक्ति को शेयर बाजार में तीन गुना मुनाफा का लालच देकर 40.50 लाख रुपये की ठगी की। खुद को एंजेल वन का प्रतिनिधि बताकर जालसाजों ने 15 दिन की ट्रेनिंग दी और एक ऐप पर खाता खुलवाया। निवेश के नाम पर 23 दिनों में 40.50 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।

जागरण संवाददाता, नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के शाहबेरी निवासी सूर्यमोहन धर को साइबर जालसाजों ने शेयर बाजार में तीन गुना मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। खुद को एंजेल वन कंपनी का प्रतिनिधि बताकर 15 दिन की ट्रेनिंग दी और एप पर खाता खुलवाया।
निवेश के नाम पर 23 दिन में 40.50 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित को ठगी का पता तब चला जब वह मुनाफे समेत पूरी रकम नहीं निकाल पाया। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया है।
सूर्यमोहन धर एक निजी कंपनी से सेवानिवृत्त हैं। शेयर बाजार में भी उनकी रुचि है। 2 जुलाई को सानिया गोखले नाम की महिला ने उनसे व्हाट्सएप पर संपर्क किया। उसने खुद को एंजेल वन कंपनी के सीईओ अंबरीश खेंग का कथित प्रतिनिधि बताया।
उसके कहने पर उसने शेयर बाजार में निवेश कर 100 प्रतिशत मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। उसने सूर्यमोहन को 136 लोगों के एक व्हाट्सएप ग्रुप में भी जोड़ लिया। जालसाज सूर्यमोहन की हर बात मान लेता था। उसने सूर्यमोहन को कंपनी के कुछ शेयर खरीदने के लिए मजबूर किया और भरोसा दिलाया कि मुनाफा बैंक खाते में जमा हो जाएगा।
इसी भरोसे के आधार पर जालसाजों ने 21 जुलाई को ऐप पर उसका डीएमए अकाउंट खुलवाया। 21 जुलाई से 12 अगस्त तक जालसाज निवेश के नाम पर पैसे जमा करवाते रहे। 12 अगस्त तक सूर्यमोहन ने जालसाज के बैंक खाते में 40.50 लाख रुपये जमा करा दिए थे। जब पैसे खत्म हो गए और उन्हें कुछ जरूरी काम पड़ा, तो उन्होंने पैसे निकालने चाहे।
ऐप पर डेढ़ करोड़ रुपये का पोर्टफोलियो दिख रहा था। जब उन्होंने पैसे निकालने चाहे, तो जालसाजों ने 15 प्रतिशत टैक्स के तौर पर 12 लाख रुपये मांगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद ही पैसे निकालने दिए जाएँगे। जब सूर्यमोहन ने पैसे देने से इनकार किया, तो जालसाज पहले उन्हें गुमराह करते रहे। फिर उन्होंने संपर्क तोड़ दिया। इससे पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ।
ट्रेडिंग खातों में उड़ाई रकम
जालसाजों ने पीड़ित से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक शाखा स्थित शोहना ट्रेडिंग अकादमी, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा स्थित बीएंडएस सिक्योरिटी सॉल्यूशंस, कोटक महिंद्रा के वीएन ट्रेडर्स, वंश एंटरप्राइजेज, नाथ एंटरप्राइजेज, कुलस्वामिनी कैटरर्स, एवरग्रीन इंडस्ट्रीज, साईंबाबा एजेंसी, शेख कामिल एजेंसी आदि के खातों में रकम ट्रांसफर करने को कहा।
निजी बैंक खातों में रकम ट्रांसफर करने का कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि टैक्स चोरी के लिए ऐसा किया जा रहा है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। ठगी गई रकम वाले बैंक खातों की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।