Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जासूसी के शक में पकड़े गए चीनी नागरिक के 3 दोस्त गिरफ्तार, बिना वीजा के ग्रेटर नोएडा में रह रहे थे आरोपित

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jul 2022 07:29 AM (IST)

    Chinese Citizens Spy Case पकड़े गए तीनों चीनी नागरिकों की पहचान रायन उर्फ रेन चाओ जेंग हाओझे और जेंगे डे के रूप में हुई है। तीनों आरोपितों को एसटीएफ पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी।

    Hero Image
    Chinese Citizens Spy Case: जासूसी के शक में पकड़े गए चीनी नागरिक के तीन दोस्त गिरफ्तार

    ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। जासूसी के शक व हवाला कारोबार के मामले में पकड़े गए चीनी नागरिक सु फाइ के तीन दोस्तों को बिना वीजा के ग्रेटर नोएडा में रहने के आरोप में एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। तीनों के तार स्क्रैप के मोबाइल को कोरियर के माध्यम से भारत से चीन भेजने के मामले में जुड़े हुए पाए गए हैं। तीनों से पूछताछ करने के लिए एसटीएफ जल्द ही कोर्ट में रिमांड अर्जी दाखिल करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकड़े गए तीनों चीनी नागरिकों की पहचान रायन उर्फ रेन चाओ, जेंग हाओझे और जेंगे डे के रूप में हुई है। तीनों को एसटीएफ पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी। तीनों चीनी नागरिकों को लू लैंग, यू हेलंग, चीनी नागरिकों के अवैध अड्डे की मैनेजर असम निवासी एलन समेत पांच आरोपितो से पूछताछ के बाद उनके द्वारा दिए गए बयान के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

    लू लैंग व यू हेलंग से एसटीएफ ने रिमांड के दौरान तीन दिन गहनता से पूछताछ की है। एसटीएफ की अब तक की पूछताछ के दौरान पता चला है कि चीनी नागरिकों के अवैध अड्डे पर शराब परोसने के अलावा कई अन्य तरीके के गैर कानूनी कार्य किए जा रहे थे।

    यह है पूरा मामला

    11 जून को नेपाल बार्डर पर बिहार के सीतामढ़ी क्षेत्र में एसएसबी ने दो चीनी नागरिक लु लैंग और यूं हेलंग को बिना वीजा के पकड़ा था। दोनों 18 दिनों तक ग्रेटर नोएडा के घरबरा गांव स्थित चीनी नागरिकों के अवैध शराब के अड्डे व जेपी ग्रींस सोसायटी में रहे थे।

    दोनों को भारत में पनाह चीनी नागरिक सु फाइ व उसकी महिला मित्र नगालैंड निवासी पेटेख रेनुओ ने दी थी। पनाह देने वालों को बीटा दो कोतवाली पुलिस ने पकड़ा तो पता चला कि अवैध रूप से सु फाइ भारत में रह रहा था, उसकी वीजा अवधि वर्ष 2020 में समाप्त हो गई थी।

    सु फाइ के कब्जे से भारतीय पासपोर्ट बरामद हुआ था, जो कि देश सुरक्षा में सेंध लगा रहा था। वह घरबरा गांव में चीनी नागरिकों के लिए एक ऐसा अवैध अड्डा चला रहा था जहां बार, पब, कैसिनो, स्पा समेत कई अन्य मनोरंजन के साधन एक साथ मौजूद रहते थे। अवैध अड्डे पर भारतीय युवती से यौन उत्पीड़न के आरोपित ली शुलुन का भी आना जाना था।

    चीनी नागरिकों को इन सब अवैध कार्यों में नटवरलाल व उसके साथी पुष्पेंद्र, अशोक व अन्य मदद कर रहे थे। सु फाइ उसकी महिला मित्र पेटेख रेनुओ, नटवरलाल, पुष्पेंद्र, अशोक और अब तीन चीनी नागरिक गिरफ्तार हो चुके है, जबकि कई अन्य फरार है।