'उत्तर प्रदेश सरकार' लिखी होंडा सिटी ने मचाया कहर, तेज स्पीड में स्कूटी को मारी टक्कर और सामने आई ये सच्चाई
ग्रेटर नोएडा में बीटा दो क्षेत्र के पास एक होंडा सिटी कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और कार को जब्त कर लिया। जांच में पता चला कि कार नोएडा प्राधिकरण के नाम पर है और ड्राइवर शराब के नशे में था या नहीं इसकी जांच की जा रही है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के ओमीक्रान तीन सेक्टर स्थित मिग्सन गोल चक्कर के पास तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। दोनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। एक युवक के सिर व दूसरे के पैर में गंभीर चोट आई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें नजदीकी अस्पताल भर्ती कराने के साथ कार जब्त कर कार चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि कार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नाम पंजीकृत है, जिसे ओएसडी प्रयोग करते हैं। गाड़ी ड्राइवर चला रहा था। हालांकि उस समय ओएसडी नहीं बैठे थे।
गाजियाबाद के साहिबाबाद गरिमा गार्डन के रहने वाले यूनुस और साहिल दोनों इंटीरियर डिजाइनिंग का काम करते हैं। रविवार देर शाम कासना स्थित फैक्ट्री से ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे थे। जैसे ही वह सेक्टर ओमिक्रोम-तीन में मिग्सन गोल चक्कर के पास पहुंचे तेज स्पीड में आ रही एक होंडा सिटी कार ने टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा चालक को मारी टक्कर, शख्स की मौत पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश
बताया गया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। शराब के नशे में होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने ड्राइवर का मेडिकल भी कराया है।
बीटा-दो कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि होंडा सिटी कार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नाम पर रजिस्टर्ड है। अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।साहित के सिर व युनूस के पैर में चोट लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।