Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: अस्पताल के बेसमेंट में बेहोश हुई मां, नहीं मिला स्ट्रेचर तो गोद में उठाकर इमरजेंसी में पहुंचा बेटा; गई जान

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 10:55 PM (IST)

    Noida News नोएडा के जिला अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बेटा बहू व बेटी 70 वर्षीय मां का उपचार कराने पहुंचे थे। स्ट्रेचर न मिलने के कारण बेटे ने उन्हें गोद में उठाकर इमरजेंसी में पहुंचाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को उजागर किया है। जानिए पूरी खबर।

    Hero Image
    जिला अस्पताल के बेसमेंट में बुजुर्ग का शव मिलने के बाद बेटे विजयराम से पूछताछ करती पुलिस।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में सोमवार दोपहर करीब एक बजे बेटा, बहू व बेटी 70 वर्षीय मां का उपचार कराने पहुंचे। डॉक्टर्स को दिखाने व जांच के बाद बेटी दवाई लेने फार्मेसी में चली गई। इस बीच रास्ता भटककर बेटा मां के साथ बेसमेंट-तीन में पहुंच गया। बेसमेंट से निकलने में मां ने असमर्थता जताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें वहीं पर छोड़कर बेटा बहन को मदद के लिए बुलाने चला गया। वापस आने पर मां अचेत अवस्था में मिली। मौके पर सुरक्षाकर्मी व अन्य कर्मचारी भी मौजूद मिले। उसने मां को इमरजेंसी में ले जाने के लिए स्ट्रेचर की व्यवस्था करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

    गोद में उठाकर ले गया, लेकिन हो चुकी थी मौत

    करीब 20 मिनट बाद वह मां को गोद में उठाकर इमरजेंसी में पहुंचा, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सहायक पुलिस आयुक्त नोएडा प्रथम प्रवीण सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।

    दोपहर दो बजे की घटना

    सोमवार दोपहर करीब सवा दो बजे पार्किंग कर्मियों ने बेसमेंट तीन में एक वृद्धा को अचेत अवस्था में देखकर शोर मचाया। सुरक्षा प्रभारी और अन्य लोग बेसमेंट में पहुंचे। मामले की सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी। इस बीच रैंप के पीछे से नोएडा सेक्टर-126 रायपुर के विजयराम व उसकी बहन शर्मिला मौके पर पहुंच गई।

    उन्होंने वृद्धा की पहचान 70 वर्षीय अपनी मां रामपति के रूप में की। उन्होंने बताया कि दोपहर एक बजे मां का इलाज कराने जिला अस्पताल आए थे। डॉक्टर से ब्लड प्रेशर चेक कराने के बाद उनका एक्सरे भी कराया। शर्मिला दवाई लेने फार्मेसी में गई।

    मदद लेने पहुंचा बेटा

    विजयराम मां रामपति को लेकर रास्ता भूलकर बेसमेंट-3 में पहुंच गए। वहां पर मां ने चलने में असमर्थता जताई। उसने मां को गोद में उठाकर चलने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुआ तो वहीं छोड़कर मदद के लिए बहन को बुलाने चले गए।

    वापस लौटे तो मां अचेत अवस्था में मिली। अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना डायल-112 पुलिस को दी। पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर विजयराम व शर्मिला से पूछताछ की।

    पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में होगा मौत का कारण स्पष्ट

    एसीपी नोएडा प्रथम प्रवीण सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में विजय राम ने कहा कि वह मां का उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल आया। जांच के बाद वह भूलवश मां को लेकर बेसमेंट में पहुंच गए। वहां तबीयत बिगड़ने पर मां अचेत हो गई। थकने की वजह से उन्हें पकड़कर ऊपर ले जाने का प्रयास किया।

    इससे घसीटने का निशान मिला है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चलेगा। वहीं, सीएमएस डा. रेनू अग्रवाल ने बताया कि सुरक्षा प्रभारी और कर्मचारियों से मामले की जानकारी कर जांच कराई जाएगी।