Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैनिटेक स्मार्ट लाइटिंग साल्यूशन सिस्टम से नोएडा एयरपोर्ट रोशन, सेंसर करेंगे एयर क्वालिटी की मॉनिटरिंग

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 11:40 AM (IST)

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को स्मार्ट बनाने के लिए इंटेलिजेंट लाइटिंग व्यवस्था शुरू की गई है। पैनिटेक स्मार्ट लाइटिंग सॉल्यूशन से ऊर्जा की बचत होगी। यह सिस्टम फोटोसेंसिंग और डायनेमिक डिमिंग तकनीक का उपयोग करता है। सेंसर ट्रैफिक और एयर क्वालिटी को मॉनिटर करते हैं जिससे लाइटें जरूरत के अनुसार जलती हैं।

    Hero Image
    नोएडा एयरपोर्ट पर पैनिटेक स्मार्ट लाइटिंग साल्यूशन सिस्टम से जलती लाइटें।

    मनोज कुमार शर्मा, ग्रेटर नोएडा। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बुनियादी ढांचे को और स्मार्ट और टिकाऊ बनाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक की इंटेलिजेंट लाइटिंग व्यवस्था चालू की गई है। एयरपोर्ट पर ऊर्जा की बचत और पर्यावरण अनुकूल रखने के लिए पैनिटेक स्मार्ट लाइटिंग साल्यूशन सिस्टम लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रणाली में स्मार्ट कंट्रोलर फोटोसेंसिंग और डायनेमिक डिमिंग तकनीक का उपयोग किया गया है। जिससे लाइटें केवल वहीं और उतनी देर तक जलेंगी, जहां और जब उनकी जरूरत होगी। इससे एयरपोर्ट के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षित संचालन सुनिश्चित होगा और अनावश्यक ऊर्जा की बर्बादी कम की जा सकेगी।

    टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (ईपीसी ठेकेदार) द्वारा सिग्निफाई इनोवेशन्स इंडिया लिमिटेड के माध्यम से पैनिटेक स्मार्ट लाइटिंग साल्यूशन सिस्टम लगाया गया है। पैनिटेक के स्मार्ट स्ट्रीटलाइट कंट्रोलर्स पर आधारित तकनीकि डिमिंग, रिमोट मानिटरिंग और फाल्ट अलर्ट की सुविधा सुविधा से लैस है।

    सामान्य लाइटों की तुलाना में इस सिस्टम से 70 प्रतिशत ऊर्जा बचत, लगभग 50 प्रतिशत तक रखरखाव में कमी आएगी। अनावश्यक लाइट न जलने और फिक्स्चर पर दबाव को कम करके एयरपोर्ट पर लगने वाली लाइटें दोगुना से भी अधिक समय तक चल पाएंगी।

    तकनीकि को ज्यादा इंटेलिजेंट लाइटिंग और स्मार्ट बनाने के लिए चुनिंदा स्थानों पर एयर क्वालिटी मानिटरिंग सेंसर लगाए गए हैं। जो मौसम और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही की मानिटरिंग के साथ ही लाइटों में खराबी की तुरंत जानकारी कंट्रोल रूम को देंगे।

    वाहनों की आवाजाही बंद होने पर खाली क्षेत्रों अपने आप धीमी होती है रोशनी

    इंटेलिजेंट लाइटिंग व्यवस्था लाइटों में लगे सेंसरों सड़क पर वाहनों का पता लगा लेते हैं। सेंसरों से ट्रैफिक की मात्रा को मापकर रोशनी की तीव्रता तय की जा रही है। एयरपोर्ट के अंदर सड़कों पर ज़रूरत के हिसाब से दृश्यता के लिए भीड़भाड़ वाले समय पर पर्याप्त तेज रोशनी और सुबह-शाम नेचुरल प्रकाश और खाली क्षेत्रों में ऊर्जा की बचत करते हुए धीमी रोशनी दे रही हैं।

    सेंसरों से एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग

    तकनीकि के तहत चुनिंदा स्थानों पर एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सेंसर भी जोड़े गए हैं। ये सेंसर वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों (वीओसीएस), नाइट्रोजन आक्साइड (एनओएक्स) तापमान और आर्द्रता को मापकर एयरपोर्ट की सुविधा टीम को वास्तविक समय में डेटा प्रदान करेंगे. इन सभी उपकरणों की सेंट्रलाइज्ड मानिटरिंग और ट्यूनिंग की सुविधा होगी, जिससे सिस्टम का रखरखाव आसान होगा।