Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी के उत्तराखंड के ऋषिकेश में होने का शक, यूपी पुलिस की कई टीमें तलाश में
Shrikant Tyagi Case नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में श्रीकांत त्यागी द्वारा किए गए अतिक्रमण को गिराने पहुंची टीम को स्थानीय निवासियों ने गेट में प्रवेश करने से रोक दिया था। निवासी इस बात से गुस्साए थे कि अतिक्रमण को काफी पहले गिराया जाना था।

नोएडा, जागरण डिजिटल डेस्क। नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में महिला से बदसलूकी के मामले में फरार चल रहे भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) अब पुलिस की गिरफ्त से ज्यादा दूर नहीं है। श्रीकांत त्यागी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
एक दिन में 11 बार स्विच आफ और आन किया मोबाइल
पुलिस को रविवार को फरार भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की लोकेशन ऋषिकेश में मिली थी जबकि हरिद्वार में वह सीसीटीवी में कैद हुआ था। उसने एक ही दिन में 11 बार अपना मोबाइल स्विच आफ और आन किया। पुलिस की टीमें कुछ मिनट के अंतराल से उसे पकड़ने से चूक गईं।
उल्लेखनी है कि श्रीकांत त्यागी को अरेस्ट करने के लिए 12 टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों में शामिल 40 से अधिक पुलिसकर्मी संदिग्धों से पूछताछ और सीसीटीवी खंगालने में लगे हुए हैं। तीन टीमें श्रीकांत का पीछा करते हुए उत्तराखंड के ऋषिकेश और हरिद्वार पहुंची हैं।
प्राधिकरण ने की अतिक्रमण गिराने की कार्रवाई
नोएडा के सेक्टर-93-बी स्थित ग्रेंड ओमेक्स सोसाइटी में भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी द्वारा किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए नोएडा प्राधिकरण की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जेसीबी मशीन और कर्मचारी व कामगारों के साथ पहुंची नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-8 की टीम ने फ्लैट के पिछले हिस्से में पार्क की तरफ बनाई गई दीवार को तोड़ना शुरू कर दिया है।

पार्क की दीवार को तोड़कर भाजपा नेता ने पार्क की जमीन पर कब्जा किया था। कामगारों द्वारा कुदाल की मदद से अतिक्रमण को गिराने का कार्य किया जा रहा है। कामगारों के साथ जेसीबी मशीन के द्वारा पार्क में अतिक्रमण कर बनाए गए ढांचे को गिराया जा रहा है।
मौके पर पहुंचे नोएडा प्राधिकरण के नियोजन विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से बात की, इसके बाद प्राधिकरण टीम को सोसायटी में प्रवेश मिला।
श्रीकांत त्यागी पर नोएडा प्राधिकरण का शिकंजा, सोसायटी में बुलडोजर से ढहाया गया अवैध निर्माण

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।