Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा में मोमोज खाने से कई लोग हुए थे बीमार, दुकान को कराया गया बंद

    Updated: Mon, 27 May 2024 10:01 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित मैडम मोमोज दुकान से मोमोज खाने पर कई लोग बीमार हो गए थे। जिन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। इस मामले में खाद्य सूचना अधिकारी एक्शन लिया है। मामले में दुकान संचालक को नोटिस दिया गया। इसके साथ ही दुकान को अग्रिम आदेश का बंद करा दिया गया है। निरीक्षण के दौरान दुकान में साफ सफाई नहीं मिली थी।

    Hero Image
    दूषित मोमोज खाकर बीमार होने के आरोप में दुकान कराई बंद

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित मैडम मोमोज दुकान से दूषित मोमोज खाकर दो बच्चों के बीमार होने की सूचना पर खाद्य सूचना अधिकारी विशाल गुप्ता और रेनू सिंह ने निरीक्षण किया।

    निरीक्षण के दौरान उन्हें दुकान में साफ सफाई व्यवस्था व अन्य मानक सही नहीं मिले, जिसके बाद दुकान संचालक को नोटिस दिया गया। इसके साथ ही दुकान को अग्रिम आदेश का बंद करा दिया गया है।

    मौके पर गुणवत्ता परीक्षण के लिए पनीर और चिकन मोमोज का सैंपल जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें