Noida News: बीटेक छात्र की आत्महत्या मामले में शारदा प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज, हॉस्टल में पसरा सन्नाटा
ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय में बीटेक छात्र शिवम ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्र ने सुसाइड नोट में किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया और अंग दान की इच्छा जताई। घटना के बाद छात्रावास में सन्नाटा पसरा है। इससे पहले भी इसी विश्वविद्यालय में एक छात्रा ने आत्महत्या की थी।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय के बीटेक छात्र शिवम की आत्महत्या के मामले में नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने शारदा प्रबंधन व कुछ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मृतक छात्र के पिता कार्तिक डे की शिकायत पर पुलिस ने छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जांच के लिए शिवम के मोबाइल को जब्त किया है। हालांकि लैपटॉप समेत हॉस्टल में रखा बाकी सामान स्वजन को लौटा दिया गया।
पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन शनिवार रात को ही छात्र का शव लेकर बिहार के पूर्णिया मधुबनी कालोनी स्थित अपने घर रवाना हो गए थे। ज्ञात हो कि शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्र शिवम डे ने नॉलेज पार्क स्थित एचएमआर हॉस्टल के अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत का किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराते हुए अंगो को दान करने की इच्छा जताई , हालांकि गमगीन माता पिता अपने इकलौते बेटे के अंगों को दान करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।
छात्रावास में पसरा हुआ है सन्नाटा
घटना के बाद से छात्रावास में सन्नाटा पसरा हुआ है। 15 अगस्त व कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टियों के चलते ज्यादातर छात्र अपने घर रवाना हो गए। छात्रावास में 150 के करीब छात्र रहते हैं जो आसपास के शिक्षण संस्थानों में यहां रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।
छात्रों ने बताया कि शिवम छात्रावास में रह रहे अन्य छात्रों से ज्यादा मेल मिलाप नहीं रखता था। किसी के पूछने पर छात्रावास में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने का हवाला देता था। अलग-अलग शिक्षण संस्थान के पढ़ने की वजह से छात्रों को भी नहीं पता था कि शिवम पिछले डेढ़ साल से कालेज नहीं जा रहा था।
एक महीने पहले बीडीसी छात्रा ने भी कर ली थी आत्महत्या
शारदा विश्वविद्यालय के छात्रावास में बीडीएस छात्रा ज्योति शर्मा ने भी 18 जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। स्वजन ने विवि के प्रोफेसरों पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। दो प्रोफेसर अभी भी जेल में बंद है। शारदा विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया था।
मृतका के ममेरे भाई देवेंद्र ने बताया कि कमेटी से जांच रिपोर्ट मांगी गई थी, लेकिन उन्हें जांच रिपोर्ट नहीं दी है। पुलिस को भी जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी। हालांकि पुलिस मामला दर्ज करने के बाद अपने स्तर से पूरे मामले की जांच कर रही है।
छात्रा की आत्महत्या के प्रकरण का सुप्रीम कोर्ट ने स्वत संज्ञान लेते हुए विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। विश्वविद्यालय के पीआर डायरेक्टर अजीत सिंह का कहना है कि रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी गई है।
पीड़ित स्वजन की शिकायत पर शारदा प्रबंधन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
- सर्वेश चंद्र, नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।