Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास मकान, दुकान और उद्योग लगाना हुआ महंगा, येडा ने बढ़ाई संपत्ति आवंटन की दरें

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Mon, 28 Jun 2021 07:06 PM (IST)

    यमुना प्राधिकरण ने संपत्ति आवंटन दर में पांच फीसद की बढ़ोतरी कर दी है। इसकी वजह से घर उद्योग दुकान खरीदना महंगा हो गया है। प्राधिकरण ने 4122.99 करोड़ का बजट चालू वित्त वर्ष के लिए पारित किया।

    Hero Image
    संपत्ति की आवंटन दर में पांच फीसद की बढ़ोतरी

    ग्रेटर नोएडा [अरविंद मिश्रा]। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक घर बनाने का सपना महंगा हो गया है। यमुना प्राधिकरण की सोमवार को हुई 70 वीं बोर्ड बैठक में आवंटन दरों में पांच फीसद की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है। मकान के साथ साथ दुकान, उद्योग लगाना भी महंगा हो गया है। संपत्ति दरों में बढ़ोतरी सभी श्रेणी पर लागू होगी। किसानों को जमीन की मुआवजा दर व सर्किल रेट बढ़ने के चलते प्राधिकरण ने आवंटन दरों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। नई योजनाओं पर यह दर बढ़ोतरी लागू हाेगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की वजह से यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जमीन की मांग बढ़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवासीय से लेकर उद्योग संस्थागत सभी श्रेणी में जमीन की मांग बढ़ी है। कर्जे में डूबे प्राधिकरण ने अवसर का फायदा उठाते हुए अपना खजाना भरने के लिए संपत्ति दरों में बढ़ोतरी कर दी है। इससे प्राधिकरण के राजस्व में बढ़ोतरी होगी। कर्जा उतारने के साथ प्राधिकरण को नई विकास योजनाओं के लिए पूंजी जुटाना आसान होगा।

    आवंटर दरों का असर उन लोगों पर होगा, जो यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में मकान बनाना या उद्योग लगाने की योजना बना रहे थे। उन्हें जमीन खरीद में अब अधिक धनराशि खर्च करनी होगी। उन्हें निवेश के लिए अधिक रकम जुटानी होगी। वहीं निर्मित भवन की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो गई है।

    सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि किसानों से सहमति के आधार पर क्रय होने वाली जमीन के मुआवजे में प्राधिकरण ने नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। प्राधिकरण क्षेत में डीएम सर्किल रेट भी 17500 रुपये से 18000 रुपये प्रति वर्गमीटर है। इसे संतुलित करते हुए आवंटर दर में पांच फीसद की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है।

    नोएडा एयरपोर्ट के लिए 540 करोड़ आवंटित

    यमुना प्राधिकरण बोर्ड ने चालू वित्त वर्ष के लिए 4122 करोड़ रुपये के बजट पर मुहर लगा दी। पिछले वित्त वर्ष के सापेक्ष प्राधिकरण ने बजट में 105 फीसद की बढ़ोतरी की है। नोएडा एयरपोर्ट के लिए 540 करोड़ व मल्टी मॉडल ट्रासंपोर्ट पर तीन सौ करोड़ रुपये प्राधिकरण खर्च करेगा।

    अपर मुख्य सचिव एवं प्राधिकरण चेयरमैन अरविंद कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में चालू वित्त वर्ष के बजट को स्वीकृति दी गई। प्राधिकरण ने चालू वित्त वर्ष में खर्च और प्राप्ति का बराबर लक्ष्य रखा है।