Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट फैंस को झटका, नोएडा में AFG vs BAN के बीच होने वाली सीरीज स्थगित; सामने आई ये वजह

    नोएडा के लोगों के लिए बुरी खबर है। यहां पर शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 25 जुलाई से शुरू होने वाली अफगानिस्तान और बांग्लादेश सीरीज स्थगित ( Afg Vs Ban Series Postponed) हो गई है। बता दें दोनों टीमों के बीच में 25 जुलाई से तीन टी-20 और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज होनी थी। आज दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की घोषणा की।

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 04 Jul 2024 09:13 PM (IST)
    Hero Image
    AFG vs BAN Series: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली सीरीज स्थगित। फाइल फोटो

    अंकुर त्रिपाठी, ग्रेटर नोएडा। शहर के क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हाथ लगी है। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 25 जुलाई से शुरू होने वाली अफगानिस्तान (Afghanistan Team) व बांग्लादेश (Bangladesh Team) सीरीज को स्थगित कर दी गई है। 25 जुलाई से तीन टी-20 और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज प्रस्तावित थी। जो छह अगस्त के बीच खेली जानी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो अगस्त को खेला जाना था पहला टी20 मैच

    पहला वनडे मैच 25 जुलाई, दूसरा 27 जुलाई और तीसरा 30 जुलाई को खेला जाना था। वहीं पहला टी20 मैच दो अगस्त, दूसरा चार अगस्त और तीसरा छह अगस्त को खेला जाना था। बीसीसीआइ ने भी सीरीज को हरी झंडी दिखा दी थी। सीरीज के आयोजन को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी भी शुरू कर दी थी।

    बांग्लादेश की टीम 22 जुलाई को आने वाली थी ग्रेटर नोएडा

    अफगानिस्तान की टीम 11 जुलाई को भारत आने वाली थी, वहीं बांग्लादेश की टीम 22 जुलाई को ग्रेटर नोएडा आने वाली थी, लेकिन बृहस्पतिवार को दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने वर्षा को देखते हुए आपसी सहमति के बाद सीरीज को स्थगित कर दिया।

    अब दोनों देशों के बीच सीरीज सितंबर के अंतिम सप्ताह में होने की उम्मीद है। हालांकि दोनों देश नई जगह भी तलाश कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के प्राधिकरण एसीईओ आशुतोष द्विवेदी का कहना है कि वर्षा को देखते हुए सीरीज स्थगित की गई है।

    अफगानिस्तान खेल चुकी कई मैच

    अफगानिस्तान की टीम अपनी होम सीरीज ग्रेटर नोएडा (Noida Cricket Stadium) में पहले भी खेल चुकी है, लेकिन तालिबानी शासन आने के बाद यह पहला मौका था जब टीम यहां खेलने आ रही थी,लेकिन अब सीरीज स्थगित हो गई है। टीम ने आखिरी बार चार साल पहले 2020 में ग्रेटर नोएडा में मैच खेला था।

    स्टेडियम ने अप्रैल 2016 में अफगानिस्तान और नामीबिया के बीच आईसीसी इंटरकांटिनेंटल कप मैच की मेजबानी की थी। इसके अलावा आयरलैंड के खिलाफ भी अफगानिस्तान यहां मैच खेल चुका है। स्टेडियम में पहली बार 2015 में रणजी ट्रॉफी मुकाबला उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम और बड़ौदा क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) ने 2016 दलीप ट्रॉफी मैचों की मेजबानी की थी।