नोएडा एयरपोर्ट के पास लगेगी सेमीकंडक्टर यूनिट, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार; सेक्टर-28 में आवंटित होगी जमीन
नोएडा के सेक्टर 28 में उत्तर प्रदेश की पहली Semiconductor Unit स्थापित होगी जिससे लगभग 3780 लोगों को प्रत्यक्ष और 15000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिल ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश में पहली सेमीकंडक्टर इकाई की स्थापना का रास्ता साफ होने से 3780 लोगों के लिए रोजगार मिलने का भी रास्ता साफ हो गया है। परोक्ष रूप से करीब 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
आईटी कंपनी एचसीएल की इकाई वामा सुंदरी इन्वेंस्टमेंट प्रा. लि. और फाक्सकान संयुक्त रूप से यीडा के सेक्टर 28 में सेमीकंडक्टर इकाई की स्थापना होगी। यमुना प्राधिकरण के करीब दो साल के अथक प्रयास से प्रदेश में पहली सेमीकंडक्टर इकाई की स्थापना अब यीडा क्षेत्र होगी।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, इंटरनेशनल फिल्म सिटी और मेडिकल डिवाइस पार्क के बाद यह यीडा के खाते में यह चौथी बड़ी उपलब्धि है। यीडा ने 2024 में सेमीकंडक्टर इकाई की स्थापना के लिए वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट प्रा. लि. व फाक्सकान को सेक्टर दस में 50 एकड़ जमीन आवंटन की सैद्धांतिक सहमति देते हुए आशय पत्र जारी किया था।
केंद्र सरकार ने 14 मई को दी मंजूरी
प्रदेश कैबिनेट ने नवंबर 2024 में अपनी स्वीकृति दी थी, लेकिन सेक्टर दस में जमीन अधिग्रहण की धीमी प्रक्रिया को देखते हुए कंपनी की ओर से अन्य सेक्टर में जमीन मांगी गई थी। सीईओ ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए छह मार्च को सेक्टर 28 में 48 एकड़ जमीन आवंटन पर सैद्धांतिक सहमति दी थी। बुधवार को केंद्र सरकार ने भी मंजूरी दे दी।
India's strides in the world of semiconductors continue! Today's Cabinet decision regarding the establishment of a semiconductor unit in Uttar Pradesh will boost growth and innovation. It will create innumerable opportunities for the youth as well. https://t.co/Kl4yms8RGW
— Narendra Modi (@narendramodi) May 14, 2025
यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि सेक्टर 28 में स्थापित होने वाली प्रदेश की पहली सेमीकंडक्टर इकाई होगी। हवाई व सड़क कनेक्टिविटी, पानी और बिजली की उपलब्धता ने यीडा क्षेत्र में सेमीकंडक्टर इकाई की स्थापना में अहम भूमिका निभाई है। सेमीकंडक्टर इकाई में हजारों लोगों के लिए रोजगार मिलेगा। जमीन आवंटन की प्रक्रिया को जल्द आगे बढ़ाया जाएगा।
प्रतिदिन दो हजार एमएलडी पानी की होगी जरूरत
सेमीकंडक्टर इकाई को प्रतिदिन दो हजार एमएलटी पानी और 19 हजार केवीए बिजली की जरूरत होगी। 85 प्रतिशत पानी रिसाइकिल किया जाएगा।
प्रदेश सरकार ने 2024 में जारी की थी उत्तर प्रदेश सेमीकंडक्टर नीति
प्रदेश में सेमीकंडक्टर इकाईयों की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार ने 2024 में उत्तर प्रदेश सेमीकंडक्टर नीति बनाई थी। इस नीति के तहत सेमीकंडक्टर मैनुफैक्चरिंग व चिप डिजाइन के संयंत्र लगाने के लिए पूंजीगत सहायता, ब्याज उपादान, भूमि मूल्य, स्टांप, विद्युत शुल्क में छूट का प्रविधान किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।