Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं मर जाऊंगी...गाड़ी से कूद जाऊंगी, लेकिन वापस पाकिस्तान नहीं जा सकती', सीमा हैदर का वीडियो हो रहा वायरल

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 29 Apr 2025 09:48 AM (IST)

    जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुसने वाली पाकिस्तानी महिला Seema Haide को वापस उसके देश भेजने की चर्चा गर्म है। आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानियों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित किए जाने के बाद सीमा ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी से भारत में रहने की अनुमति देने की अपील की है।

    Hero Image
    पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पति सचिन मीणा के साथ। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जेवर। पाकिस्तान से लगभग दो वर्ष पूर्व जेवर के रबूपुरा में अपने प्रेमी के पास आई सीमा हैदर को लेकर दिनभर अटकलों का दौर चलता रहा। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर सीमा के पाकिस्तान भेजे जाने और नहीं भेजे जाने को लेकर कयास लगाए जाते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ लोगों ने सीमा के पाकिस्तान न जाने की वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल भी होती रहीं। हांलाकि पुलिस ने किसी भी इस तरह की बयानबाजी से इनकार किया है। वहीं परिजनों ने बताया कि सीमा ने किसी से कोई बात नहीं की है।

    पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश

    22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद करने के साथ ही देश छोड़ने के आदेश दिए थे। इन्हीं आदेशों का हवाला देते हुए रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ रह रही सीमा हैदर के पाकिस्तान भेजे जाने की अटकलें तेज रही।

    लोगों ने सोशल मीडिया पर सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने की बात कही तो कुछ लोग सीमा के भारत में ही बने रहने का पक्ष रखते नजर आए। दिनभर सीमा की पाकिस्तान नही जाने की बात कहने वाली वीडियो वायरल होती रही। जिसमें सीमा पाकिस्तान के नाम से नफरत की बात करते हुए वहां जाना दूर की बात बता रही है।

    वीडियो में सीमा यह भी कहती नजर आ रही है कि वह मर जाएगी, लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएगी। हांलाकि पुलिस और सचिन के स्वजन ऐसी किसी बातचीत से साफ इनकार कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें-

    Ind-Pak Love Story: कौन है Seema Haider ? पाकिस्तान से आई भारत; अब आंतकियों से मिल रही सिर कलम करने की धमकी