सीमा हैदर ने फिर से रचाई शादी! पति के साथ लिए सात फेरे; सामने आई खूबसूरत तस्वीर
सीमा हैदर के मुताबिक सचिन मीना के साथ हुई उनकी शादी को एक साल पूरे हो गए। इस खास मौके पर सीमा हैदर ने अलग-अलग अंदाज में शादी की पहली साल गिरह मनाई। सीमा ने बेहद खूबसूरत लाल जोड़ा पहन रखा था तो सचिन ने ग्रे कलर के कोट पैंट पहन रखे थे। कार्यक्रम में शादी की कई सारी रश्मे अदा की गईं।

संवाद सहयोगी, रबूपुरा। पाकिस्तान से आकर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के सचिन मीना के साथ रह रही सीमा हैदर ने मंगलवार को अपनी शादी की पहली सालगिरह धूमधाम से मनाई। इस मौके पर सीमा व सचिन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई।
नेपाल के एक मंदिर में शादी करने का दावा
सीमा का दावा है कि उन दोनों ने पिछले साल 12 मार्च को ही नेपाल में मुलाकात के दौरान एक मंदिर में शादी की थी, जिसको आज पूरा एक साल हो गया है। शादी की सालगिरह मनाने के लिए मंगलवार को रबूपुरा में समारोह का आयोजन किया गया था। इसके लिए एक मंडप सजाया गया था।
लोगों ने शगुन देकर दिए आशीर्वाद
दुल्हन के लाल जोड़े में सीमा बेहद खूबसूरत लग रही थी, उधर सचिन ने ग्रे कलर के कोट पैंट पहन रखे थे। पूरा समारोह एक शादी की तरह आयोजित किया गया। दोनों ने एक दूसरे के गले में वरमाला पहनाई। इसके बाद लोगों ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए शगुन भेंट किए।
पूरी की गईं शादी की तमाम रश्मे
घर के आंगन में सजाए गए मंडप के नीचे पंडित ने दोनों के साथ फेरे कराए। इसके अलावा शादी की तमाम अन्य रश्मे पूरी की गईं। इस मौके पर सीमा खुश नजर आ रही थी। उसने कहा कि वह आज बेहद खुश है।
उसे आज वास्तव में लग रहा है कि उसकी शादी हुई है। सीमा ने भारत के लोगों व रीति रिवाजों की प्रशंसा की। समारोह के दौरान सीमा सचिन के वकील एपी सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- सीमा-सचिन की शादी की सामने आईं तस्वीरें, पाकिस्तानी महिला ने कहा- नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर में लिए थे फेरे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।